दीपावली एवं छठ नजदीक है. जिले की बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के लोग अपने घरों के साफ-सफाई करने में जुटे हुये हैं. प्रत्येक दिन लोगों के घरों से कचरा निकल रहा है और लोग अपने घर का कचरा अपने मोहल्ले में लगाये गये डस्टबीन एवं कुछ चिन्हित स्थानों पर फेंक रहे हैं लेकिन यह कचरा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी विभिन्न वार्डों से संग्रहित करते हैं और उसे पुनः बरहरवा-फरक्का एनएच-80 हाई स्कूल मोड़ के समीप जमा कर देते हैं. पिछले 5 सालों से सड़क किनारे कचरा फेंका जा रहा है, जहां पर कचरा का अंबार लग गया है और लोग जब सड़क से गुजरते हैं तो उन्हें दुर्गंध से परेशान हो जाते हैं. नगर पंचायत कार्यालय बरहरवा की ओर से कचरा फेंकने के लिए अभी तक कोई भी जमीन चिन्हित नहीं की गयी है. जब सड़क किनारे कचरा काफी ऊंचा हो जाता है तो उसे जेसीबी से पीछे कर दिया जाता है. सफाई कर्मचारी नगर में घूम-घूम कर सड़क एवं गलियों की सफाई करते हैं और वह कचरा उठाकर एनएच-80 किनारे फेंक देते हैं. कई बार तो कचरा को जला भी दिया गया था, जिससे जहरीला धुआं भी काफी निकलता था. जब स्थानीय ग्रामीणों ने नगर पंचायत कार्यालय से शिकायत की, तब कचरे में लगी आग को बुझाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें