जिले में अमृत भारत योजना के तहत फेज टू का कार्य होगा प्रारंभ

डीआरएम के साथ अधिकारियों की टीम ने किया निरीक्षण

By ABDHESH SINGH | June 13, 2025 8:21 PM
an image

साहिबगंज. मालदा रेल मंडल के मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ शुक्रवार की शाम विशेष सैलून से साहिबगंज पहुंचे. रेलवे स्टेशन का भौतिक सत्यापन किया. मंडल प्रबंधक के साथ तकनीकी और कंस्ट्रक्शन इलेक्ट्रिकल और कॉमर्शियल समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे. डीआरएम ने स्टेशन के सभी कार्यालय के साथ-साथ दोनों प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया. 12 मीटर फुट ओवरब्रिज निर्माण का भी जायजा लिया. डीआरएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कार्य चल रहा है. प्रथम चरण में किए गए कार्य अंतिम चरण में है. कार्यों की बारीकी से जांच की जा रही है, जहां त्रुटि है, उसे पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. वहीं फेज दो में भी कार्य साहिबगंज रेलवे स्टेशन में होना है. इसमें सर्वप्रथम 12 मीटर फुट ओवरब्रिज फैसिलिटी कार्य भी होना है. दोनों प्लेटफाॅर्म का समतलीकरण होना है. एक्सीलेटर समेत कई अन्य सुविधाएं सुसज्जित करना है. यात्रियों के बैठने शौचालय, पानी की व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा. ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. दूसरी ओर सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने रिजर्वेशन काउंटर व कार्यालय का निरीक्षण किया. स्टेशन परिसर में सहायक वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय के लिए व्यवस्था करने की भी बात कही. मौके पर सीनियर डीइएन सी मालदा नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीओएम अमरेंद्र कुमार मौर्य, सीनियर डीसीएम मिस अंजन, सीनियर डीएसटीइ मालदा राजेंद्र कुमार,सीनियर डीइइ जी चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीइएनएचएम प्रदीप दास, डीएससी असीम कुमार कुल्लू, सीनियर डीइएन द्वितीय मालदा विद्युत मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version