तालझारी. प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. सीओ सह बीडीओ ने शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने वाले पंचायतों बाकुड़ी, बड़ा दुर्गापुर, करनपुरा, पोखरिया, सालगाछी संथाली और तालझारी को बधाई दी. वहीं लक्ष्य से पीछे चल रहे पंचायतों मोतीझरना, सकडभंगा, मसकलैया, कल्याणी, वृन्दावन, भतभंगा एवं बड़ी भगियामारी को जल्द लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये गये. अबुआ आवास और जनमन आवास योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान कर कार्य प्रारंभ हो चुका है. हरित ग्राम योजना के अंतर्गत 200 एकड़ में बागवानी के लिए गड्ढा खुदाई पूरी हो गयी है, पौधारोपण कार्य जल्द शुरू होगा. रोजगार सेवकों को आम बागानों में घेराव कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त दीदी बाड़ी, सोखपिट और वर्मी कम्पोस्ट योजनाओं को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ रजनीश परासर, जेई मिथलेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें