गंगा का जलस्तर खतरे के पार, 350 घर बाढ़ की चपेट में, मचान बनाकर रह रहे लोग

गंगा का जलस्तर खतरे के पार, 350 घर बाढ़ की चपेट में, मचान बनाकर रह रहे लोग

By SUNIL THAKUR | August 5, 2025 6:33 PM
an image

संवाददाता, साहिबगंज सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, दुर्गा स्थान टोला टोपरा, बड़ा रामपुर, छोटा रामपुर, हरप्रसाद के बाढ़ प्रभावित गांव का मंगलवार को एसी गौतम भगत ने बोट से जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. प्रशासन की नजर है. जल्द ही नाव को सीज कर बाढ़ में फंसे लोगों को ऊंचे स्थान पर ले जाने का कार्य किया जायेगा. वहीं गांव के लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सुविधा नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपनी समस्याओं के बारे में बताया. कहा कि छोटे बच्चों के लिए भी यहां दूध, पानी, बिस्कुट नहीं है. चारों बगल बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. ग्रामीण भोला सिंह, रामपुर देहरा दुर्गा स्थान, मुंशी कुमार, सिकंदर सिंह, सरिता देवी, सूडान कुमार, कल दास, सुमारिया देवी, लक्ष्मी सिंह, पूनम कुमारी, रवि कुमार, जोगा सिंह, हरे राम सिंह, योगेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, सूदन सिंह, हरि चरण अमरनाथ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चारों बगल से बाढ़ में घिरे हुए हैं. इन गांवों में लगभग 350 घर हैं. किशन प्रसाद दियारा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक लोगों द्वारा घर बना लेने की शिकायत एसी से ग्रामीणों ने की. एसी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही. मौके पर सीआई उमेश मंडल, मनोज मंडल, मनीषा, ललिता, अरविंद सहित कई कर्मी उपस्थित थे. अपर समाहर्ता ने किया रामपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण गंगा नदी में लगातार हो रही जलस्तर वृद्धि और संभावित बाढ़ संकट को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अपर समाहर्ता गौतम भगत द्वारा साहिबगंज जिला अंतर्गत रामपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दियारा क्षेत्र में हो रहे भू-क्षरण (कटाव) एवं गंगा नदी के जलस्तर में हो रही तीव्र बढ़ोतरी की स्थिति का जायजा लिया. अपर समाहर्ता ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को सतत निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए उन्हें प्रशासन द्वारा बनाए गये सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र स्थानांतरित होने की अपील की. विशेष रूप से आश्रम गृह राहत शिविर में लोगों को स्थानांतरित करने का आग्रह किया गया है. जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. श्री भगत ने बताया कि राहत शिविर में पर्याप्त मात्रा में भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शौचालय तथा बच्चों व वृद्धजनों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. प्रशासन संभावित संकट से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार है और क्षेत्रवासियों से आग्रह करता है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें. प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार है. रामपुर में कटाव जारी ग्रामीण परेशान साहिबगंज – रामपुर में कटाव जारी है. प्रति घंटा दो फीट का कटाव हो रहा है. ग्रामीण दीप सिंह, दिलीप मंडल ने बताया कि बांसबीटा भी कटकर गंगा में समा गया है. शीशम के कई पेड़ कट गये हैं. घर उजड़ गये हैं. नाव की सुविधा नहीं होने के कारण मचान बनाकर रह रहे हैं. एसी ने ऊंचे स्थान पर जाने की बात कही. साहिबगंज में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 51 सेमी ऊपर साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को सुबह 6 बजे 27.50 मीटर रही, जो खतरे के निशान 27.25 मीटर से 25 सेमी ऊपर रही. बुधवार सुबह 6 बजे एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण खतरे के निशान को पार कर 27.76 मीटर पर पहुंच जायेगा. गंगा का जलस्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार घटने के बाद बढ़ने लगा है. दियारावासी व नगर के कमल टोला, पुरानी साहिबगंज, कबूतर खोपी, भरतीया कॉलोनी, रसूलपुर दहला, शोभनपुर भट्ठा सहित निचले इलाके के लोगों को चिंता सता रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर घट रहा है. खतरे का निशान 27.25 मीटर है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) गंगा के जलस्तर पर लगातार निगरानी रख रहा है. गंगा का जलस्तर प्रत्येक घंटे में 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है. ————————————————– रामपुर दियारा, दुर्गा स्थान टोला टोपरा, बड़ा रामपुर, छोटा रामपुर, हरप्रसाद के इलाके सबसे अधिक प्रभावित प्रशासन अलर्ट पर, राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 27.76 मीटर पहुंचा, खतरे के निशान से ऊपर अपर समाहर्ता ने गौतम भगत ने लिया बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा, राहत शिविरों का निर्देश साहिबगंज में हर ओर पानी ही पानी, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार रामपुर में कटाव तेज, हर घंटे दो फीट ज़मीन समा रही गंगा में दूध-बिस्कुट तक मयस्सर नहीं, बाढ़ में फंसे बच्चों की दुर्दशा गंगा की रफ्तार बनी आफत, दियारा के गांवों में मचा कोहराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version