भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वंशजों से की मुलाकात
Hemant Soren in Bhognadih :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन संग भोगनाडीह पहुंचे. सीएम और पत्नी कल्पना सोरेन ने भोगनाडीह के सिदो कान्हू पार्क में वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. माल्यार्पण करने के बाद सीएम क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम ने सिदो कान्हू के वंशजो से मुलाकात की.
By Dipali Kumari | April 11, 2025 3:23 PM
बरहेट, नागराज साहा : सिदो कान्हू जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन संग भोगनाडीह पहुंचे. जिला प्रशासन ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. सीएम और पत्नी कल्पना सोरेन ने भोगनाडीह के सिदो कान्हू पार्क में वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. चांद-भैरव और फूलों-झानो की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया.
सीएम ने सिदो कान्हू के वंशजों से की मुलाकात
सिदो-कान्हू पार्क में माल्यार्पण करने के बाद सीएम क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम ने सिदो कान्हू के वंशजों से मुलाकात की. भोगनाडीह में आज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.
भोगनाडीह में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तारा मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो का पट्टा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. मरांडी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना त्याग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने भाजपा छोड़ने का कारण व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद बताया.
यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .