Sahibganj News: सरकारी शराब दुकान की आड़ में बेचा जा रहा था नकली शराब, ग्राहक ने ऐसे किया भंडाफोड़

जिस मकान में नकली शराब बनाते हुए पकड़ा गया है वह सरकारी लाइसेंसी दुकान अनिल महतो नामक एक व्यक्ति के मकान में चलता है. यहां करीब एक साल से सरकारी अनुज्ञप्ति विदेशी शराब दुकान चल रहा है.

By Kunal Kishore | October 21, 2024 1:07 PM
an image

Sahibganj News, सूरज शेखर : गुप्त सूचना के आधार पर एस आई टी के टीम ने साहिबगंज के तालझारी में विदेशी सरकारी शराब दुकान में करीब दस लाख के अवैध नकली शराब को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कल्याणी महाराजपुर इमली मोड़ के पास सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान में सोमवार की सुबह आठ बजे एसआई टी की टीम ने अवैध भारी मात्रा में नकली शराब को पकड़ा है. साथ ही नकली शराब बनाने का समान एवं विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल और रेफर भी बरामद किया है.

ग्राहक ने अपनी आंखों से देखा नकली शराब बनाते हुए

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक ग्राहक उस विदेशी शराब दुकान में शराब खरीदने के लिए गया था. ग्राहक ने दुकानदार से शराब की मांग की थी. लेकिन शराब देने ने दस बजे के बाद कह कर शराब देने से इंकार कर दिया. वहीं ग्राहक ने पेशाब करने को कहकर दुकान के अंदर घुस गया था. अंदर घुसने पर नकली शराब बनाए जाने की गंध आ रही थी. गंध के कारण वे रसोई घर में घुसकर देखा तो अचंभित रह गया. वहां रसोई घर में नकली शराब बनाया जा रहा था. पूछने पर दुकानदार की ओर से आनाकानी किया गया.

मौके से फरार हुआ दुकानदार

ऐसे में हो हल्ला होने लगी. माहौल बिगड़ता देख शराब दुकानदार भाग निकला जबकि लोगों ने इसकी सूचना तालझारी थाना पुलिस को दे दी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए. मौके पर राजमहल डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम सुमन प्रसाद, उत्पाद विभाग के निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा, एस आई सियाराम पंडित ए एस आई मनोज कुमार आजाद सहित दर्जनों पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. टीम ने करीब लगभग दस लाख रुपये का नकली शराब जब्त किया है. साथ ही दुकान के कैश काउंटर से 52,690 रुपए नगद भी बरामद किया गया है.

किराए की मकान में चलता है सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान

जिस मकान में नकली शराब बनाते हुए पकड़ा गया है वह सरकारी लाइसेंसी दुकान अनिल महतो नामक एक व्यक्ति के मकान में चलता है. यहां करीब एक साल से सरकारी अनुज्ञप्ति विदेशी शराब दुकान चल रहा है. वहीं मकान के दूसरी ओर सरकारी अनुज्ञप्तिधारी देशी शराब की दुकान हैं.

Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन इस दिन बरहेट विधानसभा सीट से करेंगे नामांकन, तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version