Seraikela Kharsawan News : अस्पताल से अनुपस्थित रहने पर चिकित्सक को शो कॉज

13 जुलाई को सड़क हादसे में घायल मरीज के पहुंचने पर नदारद थे डॉक्टर और एमपीडब्ल्यू

By ATUL PATHAK | July 15, 2025 10:36 PM
feature

खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त नितिश कुमार के निर्देश पर सीएस डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने मंगलवार को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएचसी में पदस्थापित सभी कर्मी मौजूद थे. हालांकि, अस्पताल का संचालन ओर बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि विगत 13 जुलाई की शाम करीब 7.30 बजे एक आकस्मिक सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का उपचार के लिए खरसावां सीएचसी लाया गया था. उस समय रोस्टर ड्यूटी के अनुसार डॉ कन्हैया लाल अपने कर्तव्यस्थल पर ससमय अनुपस्थित थे. इससे सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का उपचार व रेफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. चिकित्सक की इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण जारी किया जायेगा. सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सक व कर्मियों को समयानुसार ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीएचसी में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है. नया सीएचसी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. नया भवन बनने के बाद सुव्यवस्थित ढंग से अस्पताल का संचालन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version