खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त नितिश कुमार के निर्देश पर सीएस डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने मंगलवार को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएचसी में पदस्थापित सभी कर्मी मौजूद थे. हालांकि, अस्पताल का संचालन ओर बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि विगत 13 जुलाई की शाम करीब 7.30 बजे एक आकस्मिक सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का उपचार के लिए खरसावां सीएचसी लाया गया था. उस समय रोस्टर ड्यूटी के अनुसार डॉ कन्हैया लाल अपने कर्तव्यस्थल पर ससमय अनुपस्थित थे. इससे सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का उपचार व रेफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. चिकित्सक की इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण जारी किया जायेगा. सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सक व कर्मियों को समयानुसार ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीएचसी में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है. नया सीएचसी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. नया भवन बनने के बाद सुव्यवस्थित ढंग से अस्पताल का संचालन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें