Chaibasa News : खूंटपानी में नेतरहाट की तर्ज पर बनेगा आवासीय विद्यालय

खूंटपानी के बादेया में आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी

By ATUL PATHAK | July 9, 2025 10:47 PM
an image

खरसावां. खूंटपानी के बादेया में आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव के पत्रांक- 196 के आलोक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय/इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय-हजारीबाग की तर्ज पर आवासीय विद्यालय की स्थापना होनी है. प्रस्ताव में बताया गया कि आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए खूंटपानी सीओ ने बादेया मौजा में 13 एकड़ जमीन का चयन किया है. प्लॉट संख्या- 571, 584, 600, 604 व अन्य रकवा क्रमशः 3.30 एकड़, 5.34 एकड़, 2.20 एकड़, 2.44 एकड़ व अन्य लगभग रकवा 13 एकड़, किस्म जमीन-पुरानी परती भूमि का प्रस्ताव अपर उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम के माध्यम से दिया गया है. आवासीय विद्यालय की स्थापना के पूर्व उपर्युक्त भूमि विवरणी के आलोक में सीमांकन करते हुए प्रस्तावित योजना का विवरणी युक्त बोर्ड स्थापित किया जाना है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त चंदन कुमार ने सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी को खूंटपानी अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर खूंटपानी अंचल क्षेत्र के मौजा-बादेया में आवासीय विद्यालय की स्थापना के पूर्व हस्तांतरित भूमि को चिह्नित करते हुए सीमांकन करने और बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version