Seraikela Kharsawan News : आदित्यपुर : पति की हत्या कर बच्चों संग फरार पत्नी गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना अंतर्गत धीराजगंज-सतबोहिनी में मंगलवार की रात पति राजेश कुमार महथा (30 वर्ष) की हत्या कर बच्चों के संग फरार पत्नी पूजा कुमारी को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By AKASH | July 22, 2025 12:14 AM
feature

सरायकेला.

आदित्यपुर थाना अंतर्गत धीराजगंज-सतबोहिनी में मंगलवार की रात पति राजेश कुमार महथा (30 वर्ष) की हत्या कर बच्चों के संग फरार पत्नी पूजा कुमारी को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के अनुसार पति के दूसरी महिलाओं से बातचीत करने व अवैध संबंध के शक में पत्नी ने यह कदम उठाया. मृतक गिरीडीह जिला के उदनाबाद गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में पत्रकार वार्ता में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को आदित्यपुर थाना अंर्तगत सातबोहिनी में पुलिस को सूचना मिली की घर के कमरे के अंदर अधजला शव पड़ा हुआ है और उसमें से दुर्गंध आ रहा है. सूचना के पश्चात पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और मामले के उदभेदन को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला ने पति के अवैध संबंध के शक में व दूसरी महिला के साथ बातचीत करने के कारण हथौड़े से वार कर हत्या कर दिया था. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ समीर कुमार संवैया भी उपस्थित थे.

क्या था मामला

विगत 20 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली की सातबहिनी हरि मंदिर के समीप गौरांगचंद्र मुखी के घर में किराया का मकान बंद है, जबकि किरायेदार भी नही है. वहीं कमरे के अंदर से दुर्गंध आ रही है. सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच कर कमरे को खुलवाया तो अंदर देखा की एक अधजला शव पड़ा हुआ है जबकि उसकी पत्नी व बच्चे भी नही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जिसमें पाया कि एक महिला तीन बच्चों के साथ जा रही है. पुलिस ने उसी ऐंगल से जांच करते हुए आरोपी पत्नी को पकड़ कर पूछताछ की, तो पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार कर लिया साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा के अलावे खून लगा हुआ दो स्मार्ट फोन को भी बरामद कर लिया.

छापामारी दल में शामिल सदस्य

आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पुअनि संतोष कुमार सेन, पुअनि सुषमा कुजूर, पुअनि सुरेश राम, आरक्षी नितिश कुमार पांडे, जाही मुर्मू शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version