Tribals Festival : आदिवासी संताल समाज का विशिष्ट पर्व दोसोन (जिलजोम) उत्सव, अपने आप में सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक एकता का प्रतीक है. यह पर्व हर पांच वर्षों में दिसंबर माह में आयोजित होता है, जो पूरे महीने तक संताल बहुल गांवों में उल्लास और उत्साह का संचार करता है.जिलजोम का उद्देश्य केवल आनंद और उत्सव तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका गहन सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है. यह पर्व समाज के बिखरे हुए धागों को पुनः एक सूत्र में पिरोने का माध्यम है. रोजगार की तलाश में दूर प्रदेशों में गए समाज के सदस्य भी इस अवसर पर अपने घर लौटते हैं. मेल-मिलाप और एकजुटता की इस परंपरा को बनाए रखना समाज के अस्तित्व के लिए अनिवार्य माना जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें