प्रतिनिधि, चाईबासा
नौ कॉलेजों ने दिया बजट
केयू के अंतर्गत संचालित नौ अंगीभूत कॉलेजों द्वारा वोकेशनल कोर्स से संबंधित बजट उपलब्ध कराया गया. इसमें चार वैसे कॉलेज हैं जिसमें वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत बीएड की पढ़ाई भी होती है. इसमें बहरागोड़ा, को-ऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज व ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन शामिल है. अन्य कॉलेजों में एलबीएसएम कॉलेज, टाटा कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, केएस कॉलेज शामिल है.सात सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी
भविष्य के लिए लिया गया निर्णय
वोकेशनल कोर्स के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को भविष्य में वेतन भुगतान की समस्या ना हो, इसके लिए भी रिजोल्यूशन पास किया गया. इसके तहत अगले वर्ष के लिए बजट की प्रक्रिया को सत्र से पूर्व से पूरा रखने के लिए राजभवन से अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. इसे राजभवन भेजा जायेगा. इसमें बजट समेत वेतन व अन्य जानकारी होगी. बैठक में वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर भी निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में जुलाई से अगस्त तक इसे पास करा लिए जाने की संभावना जतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है