Bhubaneswar News: रक्षाबंधन पर प्रदान की जायेगी सुभद्रा योजना की तीसरी किस्त

Bhubaneswar News: लोकसेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में सुभद्रा सोसाइटी की चौथी संचालन परिषद बैठक आयोजित हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 26, 2025 12:23 AM
feature

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर स्थित लोकसेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को सुभद्रा सोसाइटी की चौथी संचालन परिषद बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग ने की. बैठक में आगामी रक्षाबंधन पर्व (नौ अगस्त) को सुभद्रा योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त वितरण के प्रस्ताव को पारित किया गया. बैठक में सुभद्रा योजना से संबंधित प्रशासनिक एवं सहायक व्यय को भी स्वीकृति दी गयी.

आइआइएम संबलपुर के सहयोग से फील्ड सर्वेक्षण कराये जाने का निर्णय

इसके साथ ही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, नयी दिल्ली द्वारा ओडिशा के जिलों में सुभद्रा योजना के प्रभाव पर होने वाले अध्ययन की प्रक्रिया एवं तैयारियों पर एक प्रस्तुति दी गयी. प्रस्तुति के दौरान सुभद्रा सहायता का लाभ लेने वाले विभिन्न वर्गों पर उसके प्रभाव, उपयोगिता और डिजिटल वित्तीय समावेशन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गयी. पूर्व में लिये गये निर्णयों के अनुसार, आइआइएम संबलपुर के सहयोग से जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से कॉलेज की छात्राओं (सुभद्रा समीक्षक) के माध्यम से फील्ड सर्वेक्षण कराये जाने का निर्णय लिया गया है. आइआइएम संबलपुर इस अध्ययन के लिए डेटा संग्रहण, उपकरण विकास, प्रशिक्षण और विश्लेषण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा. योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हितधारकों के दक्षता विकास पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में दक्षता विकास विभाग के साथ भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि सुभद्रा सहायता के उपयोग की निरंतर समीक्षा की जायेगी. बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव शुभा शर्मा, निदेशिका मोनिषा बनर्जी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

ओडिशा सरकार राज्य में नौ नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी: मंत्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version