Heavy Rain Rajasthan: गरज-चमक के साथ झमामझ बारिश, उफान पर नदियां, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Heavy Rain Rajasthan: राजस्थान में मानसून का रौद्र रूप दिख रहा है. कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी, अति भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. आईएमडी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने साथ ही बीकानेर के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

By Pritish Sahay | July 29, 2025 6:00 PM
an image

Heavy Rain Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में लगातार भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. राज्य की कई नदियां उफान पर हैं और पानी निकालने के लिए बांधों के गेट खोलने पड़े हैं.

कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर और टोंक में भारी बारिश से जन जीवन बेहाल है. इन जिलों में बारिश का सबसे अधिक प्रभाव दिख रहा है.

कई बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण निचले इलाकों में बसे गांव जलमग्न हो गए हैं.

प्रदेश की परवन नदी के उफान पर होने के कारण बारां-झालावाड़ राजमार्ग भी बंद है. झालावाड़ में भवानी मंडी के कई गांव रेवा नदी के उफान पर होने के कारण जलमग्न हो गए हैं.

भारी बारिश के कारण बूंदी, उदयपुर और दौसा में हुए हादसों में स्कूल, घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उदयपुर के कोटड़ा की पीपला ग्राम पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो कमरे सोमवार रात ढह गए.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश अटरू में 109.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी, अति भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश होने साथ ही बीकानेर के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है.

आईएमडी के मुताबिक बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश का दौर एक अगस्त तक जारी रह सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version