
मुख्य बातें
Ayodhya Diwali (Dipotsava) : अयोध्या में आज दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का शुभांरभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला विराजमान के सामने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर प्रदेश की राज्पाल आनंदीबेन भी मौजदू हैं. दीपोत्सव कार्यक्रम में आज सरयू तट पर साढ़े पांच लाख से अधिक दीयों को जलाया जायेगा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके अलावा भगवान राम से संबंधित झांकियां भी लेजर लाइट के जरिये प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) बनाये जाने सहित कई घोषणाएं कीं. चूंकि राम मंदिर का शिलान्यास होने के बाद यह अयोध्या में पहली दिवाली है इसलिए यह बहुत ही खास है.