Holi Special Train: होली के बाद अब वापसी की राह आसान करेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, Railway ने जारी कि समयसारणी

होली के बाद अपने अपने गंतव्य तक लोगों को पहुंचने के लिए NCR द्वारा संचालित होंगी 50 होली स्पेशल ट्रेनें.

By Abhishek Singh | March 16, 2025 12:46 PM
an image

होली के बाद अपने अपने गंतव्य तक जाने वालों के लिए खुशखबरी है कि उत्तर मध्य रेलवे ने लोगों की सुविधा को देखते हुए कुछ नई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें से कुछ ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन एवं कुछ ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से चलाई जानी है. दिल्ली के लिए 9 एवं मुंबई के लिए 10 स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा पटना-आनंद विहार सोगरिया-दानापुर गया-आनंद विहार दानापुर-आनंद विहार रानी कमलापति-दानापुर जबलपुर-दानापुर राजगीर-आनंद विहार आरा-आनंद विहार छपरा-पनवेल हापा-नाहरलगुन वलसाड-होली स्पेशल गाड़ी का भी संचालन होगा.


17 मार्च से दिल्ली के लिए नौ, मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. इसके अलावा पटना-आनंद विहार, सोगरिया-दानापुर, गया-आनंद विहार, दानापुर-आनंद विहार, रानी कमलापति-दानापुर, जबलपुर-दानापुर, राजगीर-आनंद विहार, आरा-आनंद विहार, छपरा-पनवेल, हापा–नाहरलगुन, वलसाड– मालदा टाउन, डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष गाड़ी का भी संचालन होगा. इसमें 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 25 मार्च तक चलेगी.


पटना से प्रत्येक गुरुवार को 27 मार्च के बीच उपलब्ध होगी. 09623/09624 उदयपुरिसटी-फारिबसगंज विशेष ट्रेन उदयपुरसिटी से 18 मार्च को चलेगी. फारिबसगंज से 20 मार्च को संचालित होगी.
09031/09032 उधना जयनगर विशेष ट्रेन उधना से प्रत्येक रविवार को 29 जून तक चलेगी. जयनगर से प्रत्येक सोमवार को 30 जून तक इसका संचालन होगा. 07713-07714 चेर्लापल्ली-रक्सौल होली विशेष ट्रेन चेर्लापल्ली से 18 मार्च और रक्सौल से 21 मार्च को चलेगी. 06529/06530 एसएमवीटी बेंगलुरु विशेष ट्रेन का संचालन बेंगलुरु से 15 मार्च और गोरखपुर से 21 मार्च को होगा.


04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता सुपरफास्ट कानपुर से 31 मार्च और कोलकाता से 11 मार्च और एक अप्रैल को संचालित होगी. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विशेष ट्रेनों की संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version