Ayodhya News: 72 घंटे में अयोध्या पहुंचे 50 लाख से भी अधिक श्रद्धालु, सीएम योगी रख रहे नजर

Ayodhya News: प्रयागराज के महाकुंभ की भीड़ का रेला अब अयोध्या की तरफ बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही ऐसी संभावना जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था, जिसके बाद सभी विभागों के प्रमुख सचिवों ने जिले के अधिकारियों के साथ भीड़ प्रबंधन को लेकर तमाम बंदोबस्त कर लिए थे. नतीजा यह रहा कि बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के बाद लौट जा रहे हैं.

By Paritosh Shahi | January 29, 2025 7:50 PM
an image

Ayodhya News: मौनी अमावस्या पर अयोध्या में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा. मौन रहकर भोर में ही श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान किया. इसके बाद श्रीराम के जयकारों से अयोध्या धाम गुंजायमान हो गया. देर शाम तक अयोध्या श्रद्धालुओं से पटी नजर आई. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के बाहर देर रात तक. श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे. जानकारों का कहना है कि पिछले 72 घन्टे में 50 लाख से भी अधिक श्रद्धालु राम नगरी पहुंच चुके हैं. आने वाली वसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहेगा. भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ग्राउंड जीरो से अयोध्या पर नजर बनाए हुए हैं.

राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर सर्वाधिक भीड़

मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू के घाटों पर डुबकी लगाई. वहीं चौधरी चरण सिंह घाट पर स्नान करते दिखे श्रद्धालु. इसके बाद श्रद्धालुओं ने सीधे मंन्दिरों का रुख किया. श्रद्धालु सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंच रहे हैं. इसके बाद रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं. हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए श्रृंगार हाट से लेकर मंदिर परिसर तक भारी भीड़ जमा है. यही हाल राम मंदिर का भी है.

व्यापार में इजाफा, कारोबारियों को मुनाफा

अयोध्या धाम में भीड़ बढ़ने के बाद व्यापार में जबरदस्त इजाफा हुआ है. लड्डू प्रसाद कारोबारियों से लेकर होटल कारोबारियों को मुनाफा भी हो रहा है. होम स्टे संचालकों को भी निकल पड़ी है.

सुरक्षा व सेहत के पुख्ता इंतजाम, मार्ग किये परिवर्तित

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेहत का ख्याल रखने के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. अयोध्या धाम में पहुंची भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद हो गया है. वसंत पंचमी तक के लिए सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रद कर 24 घन्टे आकस्मिक सेवाओं को चालू रखने का निर्देश दिया गया है. सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि 13 जगहों पर आस्थायी स्वास्थ्य शिविर का संचालन 26 फरवरी तक जारी रहेगा. वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए यातायात डायवर्ट किया गया है। हाईवे पर बड़े वाहनों को रोका गया है.

अब 30 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम

भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम के आश्रय स्थलों में ठहरने वालों की संख्या बढ़ा दी गई है. नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया गया है।

एडीजी जोन ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरोडकर भी बुधवार को तैयारियों के मद्देनजर अयोध्या पहुंच गए. स्नान के दौरान पहुंच रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उनके साथ डीआईजी देवी पाटन मंडल अमित पाठक भी मौजूद रहे. वहीं मंडलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने कंट्रोल रूम से प्रमुख स्थलों का जायजा लिया.

दिन के बाद रात में भी अफसर कर रहे भ्रमण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जिले के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए दिन रात एक कर दिया है. मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नैयर व नगर आयुक्त संतोष शर्मा दिन के अलावा रात में भी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. रात 10 बजे के बाद से अधिकारी ढाई बजे तक सड़कों पर दिखाई पड़ते हैं.

नेपाल की सांसद ने की मोदी और योगी की तारीफ

महाकुम्भ में स्नान कर नेपाल की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की सबसे कम उम्र की सांसद विनीता कठायत परिवार के साथ राम लला का दर्शन करने पहुंचीं. उन्होंने पीएम मोदी व सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ भी जाएंगी. नेपाल और भारत के संबंधों के साथ-साथ नेपाल और उत्तर प्रदेश संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में बातचीत करेंगी. महाकुम्भ में अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर सीएम योगी को धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ पर आई सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया, बोले- घटना दुर्भाग्यपूर्ण, जानें आधी रात को क्या हुआ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version