बांदा रहा सबसे गर्म जिला
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो कि केरल तक जा रही है. इसी की चपेट में पूरा यूपी आ रहा है. साथ ही पश्चिम विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है. ऐसे में बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के टकराने से मौसम में बदलाव नजर आएगा और बारिश की संभावना है. बीते दिन की बात करें, तो प्रदेश का सबसे गर्म शहर बांदा रहा है, जिले का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जबकि हाथरस और मथुरा जिले में लगातार दूसरे दिन भी हवाओं के साथ बारिश हुई है. इसके अलावा, झांसी में भी आंधी-तूफान देखा गया है.
यह भी पढ़ें- पद्मश्री बाबा शिवानंद ने 128 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें- Ghazi Miyan Mela: 800 साल बाद क्यों नहीं लगेगा मसूद गाजी की दरगाह पर मेला?
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गोरखपुर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संत कबीरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रूखाबाद कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, हाथरस, कासगंज, एटास आगरास फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की नई पहल, बुजुर्गों की सेहत की निगरानी करेगी विशेषज्ञों की टीम