बरेली में एक युवक पर मिठाई व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, FIR दर्ज
बरेली में व्यापारी उदय सिंह ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किला थाना क्षेत्र स्थित दूल्हा मियां दरगाह के पास रहने वाले अफरोज उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2023 2:34 PM
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के किला चौराहा पर स्थित एक स्वीट्स हाउस के मालिक ने एक युवक पर 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. स्वीट्स मालिक ने पुलिस को बताया कि युवक खुद को कथित पत्रकार बता रहा था. उसने वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी. पुलिस ने कथित पत्रकार के खिलाफ शनिवार दोपहर FIR दर्ज की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप
शहर के किला थाना क्षेत्र के कटघर निवासी उदय सिंह की किला चौराहे पर आनंद उदय स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर शुक्रवार देर रात एक युवक आया था. उसने हजार रुपये की रंगदारी मांगी. उदय ने रंगदारी देने से मना किया. इससे खफा आरोपी वीडियो बनाने लगा. उसने खुद को कथित पत्रकार बताया. इसके साथ ही दुकान को बदनाम करने की धमकी दी. उदय ने पुलिस से शिकायत की बात कही, तो आरोपी ने अफसरों से जान पहचान होने की बात कही. बोला, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. आरोपी धमकाते हुए चला गया.
व्यापारी उदय सिंह ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की तहरीर दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर किला थाना क्षेत्र स्थित दूल्हा मियां दरगाह के पास रहने वाले अफरोज उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी खंगाले थे. इसमें आरोपी कैद हो गया. किला चौराहा पर यह स्वीट्स की दुकान कोरोना काल में अतिक्रमण कर बनाई गई थी. उस वक्त लॉकडाउन की आड़ में दुकान निर्माण पर शिकायत भी हुई थी, लेकिन जांच के नाम पर कुछ नहीं हुआ.यह दुकान रोड पर है.जिसके चलते रोड पर जाम लगता है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.