एक घंटा श्रमदान कर राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि ,एडीजी-आईजी समेत अफसरों और भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, और समृद्ध भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई. बरेली पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान के तहत एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ.राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत सभी पुलिस अफसरों ने श्रमदान किया.

By Upcontributor | October 1, 2023 5:04 PM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, और समृद्ध भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.बरेली पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान के तहत एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ.राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत सभी पुलिस अफसर, करचारियों ने पुरानी पुलिस लाइन, और रोड पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया.पुलिस अफसरों ने स्वच्छ वातावरण के लिए सफाई काफी जरूरी बताई.इसके साथ ही स्वच्छता से ही बीमारियों से निजात पाने का संदेश दिया.

भाजपा के बरेली लोकसभा से सांसद, एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर रंजन सक्सेना, गुलशन आनंद आदि भाजपाइयों ने शहर की इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर श्रमदान किया.उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक लोगों से स्वच्छता अभियान में शामिल होने की बात कही.

मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम एनएन सिंह ने बरेली जंक्शन पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म, और सरर्कुलेटिंग एरिया में कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया. बरेली जंक्शन के मुख्य गेट पर स्काउट गाइड के स्टूडेंट ने नुक्कड़ नाटक किया. उन्होंने यात्रियों केले खाने के बाद छिलके प्लेटफार्म पर न फेंकने के बारे में बताया.यह छिलके किसी भी यात्री की जान ले सकते हैं.एडीआरएम में कहा कि किसी भी व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए सबसे पहले अपने मस्तिष्क को स्वच्छ रखना आवश्यक है.

2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. इसकी पूर्व संध्या पर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में श्रमदान किया गया. इसके साथ ही कई स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर हर व्यक्ति की निरोगी काया के लिए सफाई का संदेश दिया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version