निकाह के बाद ले जाएगा पाकिस्तान, लड़की ने किया इंकार, मिली जान से मारने की धमकी

अलीगढ़ का एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें अलीगढ़ की एक युवती को इंस्टाग्राम से एक युवक से प्यार हो गया और जिसके बाद दोनों के बीच निकाह की बात भी तय हो गई जिसके बाद लड़के ने युवती को निकाह के बाद पाकिस्तान चलकर साथ बसने की बात कही इससे युवती ने निकाह से इंकार कर दिया.तब युवक ने उसे धमकी देते हुए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कहने लगा.

By Abhishek Singh | May 4, 2025 3:07 PM
an image

यूपी के अलीगढ़ से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है.कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से उसके मंगेतर ने निकाह के बाद उसे पाकिस्तान ले जाने की बात कही. जिससे युवती ने अपना मुल्क न छोड़ने की बात करते हुए रिश्ता तोड़ दिया. इसके चलते युवक अब युवती को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहा है. उसने कहा है कि वह अब युवती को बदनाम करेगा और कही दूसरी जगह भी युवती को शादी नहीं करने देगा. युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.मामले कि भनक लगते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया.

युवती को पाकिस्तान बसने को कहा

सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की युवती ने जानकारी दी कि तीन वर्ष पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आजमगढ़ के एक युवक से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. शुरुआत के दौरान सबकुछ ठीक चला. इसी बीच लड़के ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती के परिजनों ने इंकार कर दिया. जैसे तैसे युवती ने अपने परिजनों को मनाया.इसके बाद युवक ने पहले लड़की को बताया कि वह दुबई में कार्यरत है. ऐसे में दोनों को दुबई में रहना पड़ेगा.फिर इसके बाद बोला कि दोनों पाकिस्तान शिफ्ट हो जाएंगे. पाकिस्तान का नाम सुनते ही युवती गुस्साई और पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया. तब से युवक उसे लगातार धमकी दे रहा है.

निकाह न करने पर इंस्टाग्राम में फोटो वायरल करने की दी धमकी

युवती ने बताया कि युवक ने उसे अब धमकी देना शुरू कर दिया है.उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो अपलोड करके वायरल कर दिए हैं. धमकी दे रहा है कि किसी दूसरी जगह उसका निकाह नहीं होने देगा.और अगर निकाह किया तो उसे जान से मार देगा. मामले में युवती ने एसएसपी से शिकायत करी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.थाना कोतवाली नगर के प्रभारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक आबिद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.जांच की जा रही है. सोमवार को युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे.आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version