लंदन जाने का सपना लिए निकले थे, विमान हादसे में टूट गया आगरा के दंपत्ति का सफर

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद क्रैश हो गया, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई. हादसे में आगरा के अकोला निवासी नीरज व अपर्णा लवानिया भी सवार थे. गांव में शोक का माहौल है.

By Abhishek Singh | June 13, 2025 2:17 PM
an image

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक भीषण हादसे का शिकार हो गया. यह विमान अहमदाबाद स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार अधिकांश लोगों की जान चली गई. यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक बन गया है.

केवल एक यात्री जीवित बचा

एअर इंडिया ने हादसे के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल एक व्यक्ति, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है, इस हादसे में चमत्कारी रूप से जीवित बच गया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बचाव दल और मेडिकल टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है.

आगरा के दंपति भी थे विमान में सवार

इस दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला गांव निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया भी शामिल थे. दोनों पति-पत्नी अहमदाबाद के बड़ोदरा शहर में निजी नौकरी करते थे और वे एक निजी टूर पर लंदन जा रहे थे. नीरज और अपर्णा के लंदन जाने की खुशी को यह हादसा हमेशा के लिए गहरे दुख में बदल गया.

गांव में पसरा मातम, जुटी भीड़

जैसे ही यह खबर अकोला गांव पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों का तांता उनके घर पर लग गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और लोग किसी चमत्कार की उम्मीद में घर के बाहर इकट्ठा हो गए. हालांकि, अभी तक नीरज और अपर्णा के बारे में कोई अंतिम पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विमान में उनका नाम होने की जानकारी ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

सांसद राजकुमार चाहर ने दिया साथ और आश्वासन

हादसे की जानकारी मिलते ही फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और केंद्र तथा राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और परिवार को न्याय व सहायता दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

एयर इंडिया ने जारी किया आधिकारिक बयान

एअर इंडिया ने गुरुवार देर रात हादसे पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की कि विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. यह विमान तकनीकी खामी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ, हालांकि विस्तृत जांच का आदेश दे दिया गया है. मृतकों में दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. एयर इंडिया ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे और अन्य सहायता देने की घोषणा की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version