समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 4pm न्यूज को सरकार द्वारा बंद करवाए जाने पर अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए एक पोस्ट जारी किया है जो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.अखिलेश यादव ने लिखा….
जो ‘FOR PM’ की रेस में थे उन्होंने ‘4PM’ को बंद करवा दिया है.
उप्र से चलनेवाले देश के सबसे लोकप्रिय चैनलों में से एक 4PM चैनल की अभिव्यक्ति का गला घोंटकर जिन्होंने लोकतंत्र की आवाज़ की हत्या की है, जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी. उप्र में अन्याय का राज ‘महा अन्यायराज’ की ओर बढ़ चला है. एक सफल चैनल के रूप में जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों-हजारों को रोज़गार के अवसर दे रहा था, उस चैनल को बंद करके भाजपा को भला क्या मिलेगा.सरकार तुरंत इस चैनल को वापस शुरू करवाए या ये स्वीकार करले कि ये अघोषित आपातकाल का दौर है.भाजपा की प्रचार नीति : अगर भाजपा के गीत नहीं गाओगे, तो ख़ामोश कर दिये जाओगे. हम ‘4PM’ के इस संघर्ष में साथ खड़े हैं क्योंकि PDA के P में हम हर ‘पीड़ित पत्रकार’ को भी शामिल हुआ मानते हैं.
पत्रकार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.
4pm न्यूज के मालिक संजय शर्मा का कहना है…..
हमारा नेशनल चैनल 4 PM सरकार ने बंद करवा दिया.नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश की गई है.मैं देश से उतना ही नहीं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ जितना ये सरकार दावा करती है.अगर किसी वीडियो पर सरकार को आपत्ति थी, तो एक मेल भेजकर बताया जा सकता था .मैं खुद जांचता और अगर गलती होती, तो उसे हटा देता. लेकिन सच ये है कि मोदी देश नहीं हैं.सरकार से सवाल पूछना गुनाह नहीं है.लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है. तानाशाही से डरने वाले नहीं हैं हम. हम 4 PM UP और बाकी सभी 4 PM राज्य चैनलों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे.
संजय शर्मा ने अखिलेश यादव का अभिवादन करते हुए कहा…
बहुत बहुत आभार आपका जब आप मुख्यमंत्री थे तब आपके खिलाफ सबसे ज्यादा मैं ही छापता था पर आपने कभी कुछ नहीं कहा.पर इस दौर में सरकार से सवाल पूछना इतना भारी हो गया कि हमारा चैनल ही बंद करा दिया गया . पर हम डरेंगे नहीं . हम अपनी आवाज 4 PM UP पर कहेंगे.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत