Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा को महंगा बनाया है. इससे गरीब और वंचित तबके के बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ा है. सरकार की नीतियां इस तरह बनाई जा रही हैं कि शिक्षा सिर्फ अमीरों तक सीमित रह जाए और गरीब परिवार अपने बच्चों को शिक्षित ही न कर पाएं.
लाखों बच्चे पढ़ाई से वंचित
अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश में ऐसे लाखों बच्चे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. घर में रोटी और रोजगार का संकट इतना बड़ा है कि माता-पिता बच्चों की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पा रहे. यह स्थिति एक सुनियोजित शिक्षा विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसके ज़रिए भाजपा समाज के पिछड़े वर्ग को और पीछे धकेलना चाहती है.
5000 प्राइमरी स्कूलों पर ताला लगाने की तैयारी
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 5000 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है. यह निर्णय न केवल शिक्षा को बाधित करेगा, बल्कि गांवों और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों के भविष्य पर भी सवाल खड़ा करेगा. स्कूल बंद होने से उन बच्चों के लिए पढ़ाई पूरी तरह से रुक जाएगी, जिनके पास निजी स्कूलों में दाखिला लेने का विकल्प नहीं है.
समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के राज्य की स्थापना के लिए संकल्पित
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य सामाजिक न्याय आधारित राज्य की स्थापना है, जिसमें हर वर्ग को उसका अधिकार और प्रतिनिधित्व मिले. उन्होंने जातीय जनगणना को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे सभी वर्गों को उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिल सकेगी, जो आज के समय में बेहद जरूरी है.
भाजपा की नफरती सोच और शिक्षा विरोधी नीतियों से जनता को किया आगाह
उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियां सिर्फ नफरत फैलाने और लोगों को बांटने के उद्देश्य से बनाई जाती हैं. भाजपा नहीं चाहती कि देश का नागरिक शिक्षित और जागरूक बने, क्योंकि ऐसा होने पर जनता उसके झूठे प्रचार और नकारात्मक राजनीति को समझने लगेगी. इसलिए वह शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कटौती और गड़बड़ी कर रही है.
मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका जताई
अखिलेश यादव ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां मतदाताओं की मनमानी छंटनी की जा रही है और जल्द ही यही साजिश उत्तर प्रदेश में भी दोहराई जा सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और वोट बढ़ाने की रणनीति पर काम करने का आह्वान किया. साथ ही, फर्जी तरीके से नाम काटे जाने की कोशिशों पर निगरानी रखने की भी सलाह दी.
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में घटिया सामग्री का आरोप
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इसका जीता-जागता उदाहरण हैं, जहां घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सरकार ने जनता के पैसों की लूट मचाई है. ये परियोजनाएं भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की शिकार हो गई हैं.
भाजपा पर धोखा, नफरत और तिकड़म की राजनीति करने का आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा की पहचान अब एक ऐसी पार्टी की बन चुकी है जो केवल धोखे, नफरत और सत्ता के लिए तिकड़मों पर टिकी हुई है. वह न तो विकास की पक्षधर है, न शिक्षा की, और न ही गरीबों के अधिकारों की। ऐसी पार्टी को जनता को समय रहते पहचानना होगा.
समाजवादी पार्टी नेताओं की मौजूदगी में हुई चर्चा
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी, सांसद सनातन पांडेय, राहुल लोधी, बालकुमार पटेल, अरविंद कुमार सिंह और लल्लन यादव जैसे कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में भाजपा की नीतियों का विरोध करते हुए जनता के बीच जाकर सच्चाई बताने और आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत