सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी पर कोर्ट सख्त, पुलिस को दे दिया बड़ा आदेश

Akhilesh Yadav Threat Case: मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) रवि कुमार सागर ने वरिष्ठ अधिवक्ता और सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर के आवेदन पर सुनवाई के बाद दिया.

By Shashank Baranwal | May 14, 2025 1:06 PM
an image

Akhilesh Yadav Threat Case: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व CM अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने के मामले में गौतमबुद्ध नगर की जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में FIR करने का आदेश दिया है. यह निर्देश मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) रवि कुमार सागर ने वरिष्ठ अधिवक्ता और सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर के आवेदन पर सुनवाई के बाद दिया. कोर्ट ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

अप्रैल महीने में वीडियो हुआ था वायरल

रामशरण नागर ने बताया कि 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा था. इसके बाद, उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिवक्ता सभा ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी और 19 अप्रैल को सूरजपुर थाने में तहरीर दी थी.

यह भी पढे़ें- सैलानी नहीं कर पाएंगे चिड़िया घर और लॉयन सफारी का दीदार, सामने आई बड़ी वजह

यह भी पढ़ें- उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर बनेगा यूपी की कनेक्टिविटी की रीढ़, सीएम योगी ने मांगी विस्तृत परियोजना

23 अप्रैल को जिला कोर्ट में दाखिल की थी याचिका

इसके अलावा नागर ने यह भी बताया कि 21 अप्रैल को उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त को भी सौंपी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई FIR दर्ज नहीं की गई. वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि इसके बाद उन्होंने 23 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत में अर्जी दाखिल की. अदालत ने मंगलवार को उनकी याचिका स्वीकार करते हुए सूरजपुर कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि FIR दर्ज न करने के पीछे क्या कारण रहा?

यह भी पढ़ें- नोएडा-लखनऊ समेत इन जिलों में इतने में मिल रहा सिलेंडर, जानें कहां सबसे महंगा घरेलू गैस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version