नेशनल हाईवे पर पुलिस की वैन हादसे का शिकार, 4 पुलिस और 1 कैदी की मौत

Aligarh News: थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब फिरोजाबाद पुलिस की एक टीम एक आरोपी को लेकर गाजियाबाद जा रही थी. रास्ते में पुलिस की वैन सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जबरदस्त टकरा गई.

By Shashank Baranwal | May 8, 2025 3:40 PM
an image

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार पुलिसकर्मियों और एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. यह हादसा लोधा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ जब फिरोजाबाद पुलिस की एक टीम एक आरोपी को लेकर गाजियाबाद जा रही थी. रास्ते में पुलिस की वैन सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जबरदस्त टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वाहन चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई.

मामले की जांच शुरू

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल पुलिसकर्मियों और आरोपी को वैन से बाहर निकाल कर जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांचों की जान नहीं बचाई जा सकी. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त नजर

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे तेज मिसाइल, इस दिन होगा BrahMos Missile प्लांट का उद्घाटन

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर के मुताबिक, मृतकों में उपनिरीक्षक राम संजीवन, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह, चंद्रपाल सिंह और विचाराधीन कैदी गुलशन शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रघुवीर सिंह की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- यूपी की शेरनी बेटी की दहाड़, आतंकियों की खुदी कब्र, विंग कमांडर व्योमिका की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version