अमेठी में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 25 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद

AMETHI: अमेठी के गौरीगंज में पुलिस और बाराबंकी ANTF की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार कर 100.2 किलोग्राम गांजा, 30,600 रुपये नकद और एक कार बरामद की गई. आरोपी ने घर में गांजा छिपाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

By Abhishek Singh | May 18, 2025 9:40 PM
an image

AMETHI: प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF)-बाराबंकी की संयुक्त टीम ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस संयुक्त छापेमारी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 25 लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने जानकारी दी कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के सम्राट फैक्टरी लिंक रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति के गांजा लेकर खड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर गौरीगंज पुलिस और बाराबंकी ANTF की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तलाशी के दौरान गांजा से भरी बलेनो कार बरामद की.

कार से मिला एक क्विंटल 200 ग्राम गांजा

कार की जांच में पुलिस को एक क्विंटल 200 ग्राम (100.2 किलोग्राम) अवैध गांजा मिला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा मौके से 30,600 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और बलेनो कार को भी जब्त किया गया.

अमेठी निवासी तस्कर गिरफ्तार


पुलिस ने मौके से त्रिलोचन गिरि नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अमेठी जिले का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा की तस्करी में शामिल है और उसने अपने घर में भी गांजा छिपा रखा है.

आरोपी के घर से भी गांजा बरामद


गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर उसके घर पहुंची, जहाँ तलाशी के दौरान चार पैकेट गांजा बरामद किया गया. इन पैकेटों का कुल वजन 100 किलोग्राम 200 ग्राम निकला, जो इस बात की पुष्टि करता है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कार्य में लिप्त है.

कानूनी कार्रवाई जारी, आरोपी भेजा गया जेल

एसपी कौशिक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. बरामद मादक पदार्थों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

नशे के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति

पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. नशे के व्यापार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. जिले में नशा मुक्त अभियान को और सख्ती से लागू किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version