बच्चों की मौज ही मौज! 19 जुलाई से शिवरात्रि तक छुट्टी, आदेश जारी

School Holidays: सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने 19 जुलाई से शिवरात्रि तक सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

By Shashank Baranwal | July 19, 2025 12:05 PM
an image

School Holidays: सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अमरोहा जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है. जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों और स्कूलों को 19 जुलाई से लेकर शिवरात्रि तक बंद करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

भारी भीड़ को देखते हुए छुट्टी का फैसला

प्रशासन का यह निर्णय सावन के दूसरे सोमवार और शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा के चलते जिले में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है. बच्चों और अभिभावकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है, जिससे यातायात सहज बना रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो.

स्कूलों के आसपास भीड़ का दबाव

हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में कांवड़िए ब्रजघाट स्थित गंगा घाट से जल भरकर बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और रामपुर की ओर रवाना हो रहे हैं. इसके अलावा, हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में कांवड़िए अमरोहा से होकर गुजरते हैं. ऐसे में जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है, जिससे स्कूलों के आसपास भी यातायात और भीड़ का दबाव बढ़ सकता है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता

प्रशासन की प्राथमिकता इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. स्कूलों को बंद करने का यह फैसला एक एहतियाती कदम है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो और स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिल सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version