भारी भीड़ को देखते हुए छुट्टी का फैसला
प्रशासन का यह निर्णय सावन के दूसरे सोमवार और शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा के चलते जिले में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है. बच्चों और अभिभावकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है, जिससे यातायात सहज बना रहे और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो.
स्कूलों के आसपास भीड़ का दबाव
हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में कांवड़िए ब्रजघाट स्थित गंगा घाट से जल भरकर बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और रामपुर की ओर रवाना हो रहे हैं. इसके अलावा, हरिद्वार से भी बड़ी संख्या में कांवड़िए अमरोहा से होकर गुजरते हैं. ऐसे में जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है, जिससे स्कूलों के आसपास भी यातायात और भीड़ का दबाव बढ़ सकता है.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता
प्रशासन की प्राथमिकता इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. स्कूलों को बंद करने का यह फैसला एक एहतियाती कदम है, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो और स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिल सके.