पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की अस्थियां आज संगम में हुई विसर्जित, संगम पहुंचा परिवार

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की जान चली गई थी.आतंकवादियों ने उनसे उनका धर्म पूछ कर गोली मारी थी.आज शुभम द्विवेदी का परिवार अस्थियां लेकर संगमनगरी प्रयागराज पहुंचा और उनकी अस्थियों को विसर्जित किया.

By Abhishek Singh | May 3, 2025 6:30 PM
an image

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को संगम में प्रवाहित करी गईं. पत्नी एशान्या द्विवेदी अपने परिवार वालों के साथ अस्थि कलश लेकर प्रयागराज पहुंचीं. यहां पर हिंदू धार्मिक विधि-विधान द्वारा मंत्रोच्चार के बीच शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की गईं.

पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी का अस्थि कलश परिवार वालों के साथ प्रयागराज के संगम में विसर्जित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के नेता भी मौके पर मौजूद रहे.पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन ने कहा कि अब आतंकवाद का सफाया होना चाहिए और शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए . कांग्रेस नेता विनय पांडेय ने कहा कि आतंकवाद हिंदुस्तान के लिए नासूर बन गया है.पाकिस्तान को इसका करारा जवाब सरकार को देना चाहिए.इस मौके पर प्रमुख रूप से लल्लन पटेल, विनय पांडेय, अब्दुल कलाम आजाद आदि लोग मौजूद रहें.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला.इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौतें हो गई थी.आतंकियों ने घूमने वाले पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई थी. आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से उनका नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोलियां मारी थीं. आतंकियों ने कई पुरुषों के कपड़े भी उतरवाए थे. प्राइवेट पार्ट देखकर हमला किया था.
हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी की अस्थियां शनिवार को प्रयागराज लाई गई. 26 वर्षीय शुभम अपनी नई विवाहिता पत्नी आशान्या और परिवार में माता-पिता, बहन, बहनोई और ससुराल के रिश्तेदारों के साथ पहलगाम घूमने के लिए गए थे. इस दौरान वहां हुए आतंकी हमले का शुभम शिकार हो गए. इस हमले में कुल 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version