अयोध्या में आज एक साथ रौशन होंगे 25 लाख दीये, होगी महाआरती, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Ayodhya Diwali : दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहली बार ड्रोन शो का भी आयोजन किया जायेगा. दीपोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड 25 लाख दीये जलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह दीपोत्सव का आठवां संस्करण है.

By Vinay Tiwari | October 30, 2024 12:45 PM
an image

Ayodhya Diwali : अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में 25 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा. 30 अक्टूबर को दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन को 30 हजार वॉलेंटियर्स अंजाम देंगे. यही नहीं पहली बार सरयू तट पर 1100 लोग एक साथ आरती कर विश्व रिकॉर्ड बनायेंगे, इस आरती में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी शामिल होंगे.

विदेशी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहली बार ड्रोन शो का भी आयोजन किया जायेगा. दीपोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड 25 लाख दीये जलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह दीपोत्सव का आठवां संस्करण है. पिछली बार 21 लाख दीये जलाये गये थे. इस बार के भव्य कार्यक्रम में इंडोनेशिया. म्यामांर, मलेशिया सहित 6 देशों के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे कार्यक्रम की ड्रोन से निगरानी होगी और राम मंदिर के पास एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की गयी है. दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए पूरे अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है.


पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बना अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां 6 महीने में ही 11 करोड़ पर्यटक आए हैं. इस मामले में अयोध्या ने वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है. इस साल अबतक उत्तर-प्रदेश में कुल 33 करोड़ पर्यटक आये हैं, जिसमें अकेले अयोध्या का योगदान एक-तिहाई का रहा. अयोध्या में मंदिर निर्माण से पहले उत्तर प्रदेश में आगरा, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहर पर्यटकों की सूची में शीर्ष पर रहते थे, लेकिन अब अयोध्या सबसे आगे है. इस साल अबतक वाराणसी में केवल 4.61 करोड़, प्रयागराज में 4.53 करोड़, मथुरा में 3.07 करोड़ और आगरा में 69.8 लाख पर्यटक आये हैं. पर्यटकों कीसंख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अयोध्या के पर्यटन में वृद्धि पूरे उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. विदेशी पर्यटकों भी रुचि भी बढ़ रही है. विदेशी पर्यटकों की संख्या में हो वृद्धि की वजह से भारत वैश्विक स्तर पर धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है.

Also : Jharkhand Assembly Election: इस विधानसभा सीट पर अब तक किसी महिला को नहीं मिला मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version