5 जून होगी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

Ram Darbar: 23 मई को राम दरबार की स्थापना की जाएगी. इस दिन राम मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, लक्ष्ण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जबकि 3-5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा.

By Shashank Baranwal | May 3, 2025 10:14 AM
an image

Ram Darbar: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जोरो शोरो से चल रहा है. इसी बीच 23 मई को राम दरबार की स्थापना की जाएगी. इस दिन राम मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, लक्ष्ण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जबकि 3-5 जून तक प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. वहीं श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पास जारी किया जाएगा. हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे. ऐसी व्यवस्था शुरुआत के 3 महीने तक होगी, जिसमें यह मंदिर की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा.

3-5 जून तक चलेगा राम दरबार प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि परकोटा और सप्त मंदिरों में साधु-संतों और भगवान की मूर्तियों की स्थापना का काम शुरु हो गया है. मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार और शेषावतार मंदिर की मूर्तियों को स्थापित करना बाकी रह गया है. इस दौरान 23 मई को राम दरबार की प्रतिमा और 30 मई को शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी. जबकि राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 जून से शुरु होकर 5 जून तक चलेगी.

यह भी पढ़ें- नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, अवैध मदरसा-मस्जिदों पर हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें- इस विभाग में 19 जिलों के कर्मचारियों का वेतन रुका, कारण बताओ नोटिस जारी

18 मंदिरों का और हो रहा निर्माण

नृपेंद्र मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि 30 मई तक मंदिर में सभी मूर्तियों की स्थापना की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद 3 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा और अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस दौरान वैदिक विधियो के अनुसार, सभी देवों और विग्रहों की पूजा की जाएगी. बता दें कि श्रीराम मंदिर के अलावा, मंदिर परिसर में 18 अन्य मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है.

दिसंबर, 2025 तक पूरा हो जाएगा निर्माण काम

समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की तारीख राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तय की जाएगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि राम मंदिर की बाउंड्री और ऑडिटोरियम के अलावा, मंदिर परिसर के सभी निर्माण दिसंबर, 2025 तक पूरे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version