Ayodhya News: धार्मिक और सामरिक दृष्टि से बेहद अहम अयोध्या में अब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब बनने जा रहा है. यह न केवल अयोध्या, बल्कि पूरे पूर्वांचल और बिहार तक सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती देगा. यह उत्तर प्रदेश का पहला और देश का छठा NSG हब होगा.
कैंट एरिया में मिलेगी जमीन
जिला प्रशासन ने अयोध्या के कैंटोनमेंट एरिया में 8 एकड़ जमीन गृह मंत्रालय को 99 साल की लीज पर दी है. यहां अत्याधुनिक हथियारों, एंटी-ड्रोन सिस्टम और तकनीकी निगरानी से लैस एनएसजी यूनिट तैयार की जाएगी. इसमें कमांडो के लिए फायरिंग रेंज और नियमित ट्रेनिंग की व्यवस्था भी होगी.
उत्तर भारत में तुरंत ऑपरेशन की सुविधा
NSG की यूनिट सिर्फ चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद और गांधीनगर में है. अयोध्या हब बन जाने से उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के अन्य हिस्सों में आपात स्थिति में त्वरित ऑपरेशन संभव हो सकेगा.
रामनगरी रहेगी 24 घंटे निगरानी में
राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हुई है. NSG हब से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था में जबरदस्त मजबूती आएगी. कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे, जो किसी भी आतंकी घटना या हाई रिस्क ऑपरेशन में तुरंत कार्रवाई करेंगे.
पूरा पूर्वांचल होगा कवर
यह हब सिर्फ अयोध्या तक सीमित नहीं रहेगा. गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बिहार तक किसी भी संवेदनशील हालात में यहीं से ऑपरेशन चलाया जा सकेगा.
सुरक्षा के साथ अयोध्या बनेगा मॉडल सिटी
NSG हब की स्थापना से अयोध्या न सिर्फ आध्यात्मिक नगरी के रूप में, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था का नया मॉडल भी बनेगा. यह पूर्वी यूपी में आतंकी खतरों पर त्वरित कार्रवाई के लिहाज से गेम चेंजर साबित होगा.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत