Bahraich News: नहीं कम हो रहा भेड़ियों का आतंक, देर रात एक बच्चे और महिला पर किया हमला
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक कायम है. ये भेड़िए इंसानों पर लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं और खासतौर पर छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं.
By Kushal Singh | September 2, 2024 10:34 AM
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खूंखार भेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. यहां से पिछले कई दिनों से लगातार भेडियों के जानलेवा हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं. ये भेड़िए मुख्य रूप से छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. कल देर रात बहराइच के बरबीघा हरदी थाना क्षेत्र निवासी 7 वर्षीय बालक और महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया है. इस घटना के कुछ समय पहले इन भेड़ियों ने एक बुजुर्ग पर भी हमला किया था. इलाके में भेड़ियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि इससे लगभग 35 गांवों के लोग खौफ में जी रहे हैं. इन घटनाओं पर गांव वालों ने बताया है कि सभी घरों में परिवार का कोई एक सदस्य रात को जागकर पहरा देता है.
भेडियों को पकड़ने के लिए वन विभाग दिन रात कर रहा मशक्कत
वन विभाग लगातार इन भेडियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की कड़ी मेहनत के बावजूद अभी 6 में से 4 भेड़ियों को ही पकड़ा गया है. ये भेड़िए कहीं खेतो में खड़ी फसल के बीच एवं कछार इलाके में छिप जाते हैं. इनको पकड़ने के लिए वन विभाग ने operation Bhediya चलाया है, जिसमें जमीन में पकड़ अभियान के साथ ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है. इस अभियान में हरीबक्स पुरवा गांव के इलाके में चार पिंजरे, आठ थर्मोसेंसर कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, थर्मल ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इनको पकड़ने के लिए 18 टीमें तैनात की गई हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Drone visuals from Bahraich where a search operation is underway to catch the wolves left. So far 4 wolves have been caught. There are 2 wolves left.
Late last night, a wolf attacked a 7-year-old boy and a woman, residents of Barbigha Hardi PS area of… pic.twitter.com/wthuykjNDs
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.