Bahraich News: नहीं कम हो रहा भेड़ियों का आतंक, अब 5 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते कई दिनों से भेड़ियों का आतंक जारी है. ये भेड़िए इंसानों पर लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं और खासतौर पर छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. अब इन भेड़ियों ने 5 साल की बच्ची पर हमला किया है.
By Kushal Singh | September 3, 2024 10:23 AM
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बेहराइच जिले में पिछले कई दिनों से खूंखार भेड़ियों के हमले की घटनाएं सामने आ रही है. वन विभाग की तैनाती और मुस्तैदी के बाद भी भेड़ियों के हमले कम नहीं हो रहे हैं. बहराइच के लगभग 35 गांवों के लोग इन खुंखार भेड़ियों की वजह से दहशत में जी रहे हैं. ये आदमखोर भेड़िए मुख्य रूप से छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. कल रात लगभग 12 बजे भी इन भेड़ियों ने एक 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि यह हमला उतना जोरदार नहीं रहा और बच्ची को बहुत गंभीर चोटें नहीं आईं. जानकारी के मुताबिक इस बच्ची का नाम अफसाना है जो कि पंडोहिया के गिरधरपुरा में रहने वाले अनवर अली की बेटी है. बता दें कि भेड़ियों के हमले में अबतक कई लोग घायल हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
Wolf scare in Bahraich, Uttar Pradesh | A five-year-old girl injured in a wolf attack late last night. The girl was sent to CHC Mahsi for treatment: CHC In-Charge Mahasi
इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग दिनरात कर रहा मशक्कत
वन विभाग लगातार इन भेडियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए आसपास के जिलों की भी टीमें लगी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की कड़ी मेहनत के बावजूद अभी 6 में से 4 भेड़ियों को ही पकड़ा गया है. ये भेड़िए कहीं खेतो में खड़ी फसल के बीच एवं कछार इलाके में छिप जाते हैं. इनको पकड़ने के लिए वन विभाग ने operation Bhediya चलाया है जिसमें जमीन में पकड़ अभियान के साथ ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है. ज्यादा हमलों को देखते हुए महसी तहसील क्षेत्र में 12 टीमें लगाई गई हैं.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.