बरेली जंक्शन यार्ड में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा शव

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन यार्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जीआरपी ने जांच के बाद ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई है. हालांकि इसके बाद भी जीआरपी अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2022 9:49 PM
an image

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन यार्ड में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. उसके शरीर पर काफी घाव थे. मुरादाबाद कंट्रोल रूम के निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है.

जीआरपी ने जांच के बाद ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई है. हालांकि इसके बाद भी जीआरपी अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार को जंक्शन यार्ड से गुजरने वाली ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम को रेलवे लाइन किनारे शव पड़े होने की सूचना दी. कंट्रोल रूम ने बरेली जंक्शन जीआरपी और आरपीएफ थाने में शव के बारे में बताया.

Also Read: UP Corona Update: यूपी में कोरोना के मामलों में आई कमी, सोमवार को मिले 2414 नये मामले

जिसके बाद जीआरपी-आरपीएफ ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. हालांकि, मृतक अज्ञात की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त के लिए वेबसाइट पर फोटो- सूचना अपलोड की है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: गोरखपुर में बड़ा हादसा, रोडवेज और बारातियों से भरी गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर, तीन की मौत, 3 घायल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बरेली न्यूज़ (Bareilly News) , बरेली हिंदी समाचार (Bareilly News in Hindi), ताज़ा बरेली समाचार (Latest Bareilly Samachar), बरेली पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bareilly Politics News), बरेली एजुकेशन न्यूज़ (Bareilly Education News), बरेली मौसम न्यूज़ (Bareilly Weather News) और बरेली क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version