रोटावेटर ने छीना मां का लाल: भदोही में पांच बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में बंटा मासूम आयुष

Bhadohi News: भदोही के हरदुआ गांव में गुरुवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर पांच वर्षीय आयुष की दर्दनाक मौत हो गई. वह पांच बहनों का इकलौता भाई था. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने चालक पर केस दर्ज किया है.

By Abhishek Singh | July 24, 2025 6:44 PM
an image

Bhadohi News: भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना घटी. गांव में जुताई के लिए आए ट्रैक्टर चालक गौरव गुप्ता ने बच्चों को ट्रैक्टर पर बिठा लिया. जुताई के दौरान ट्रैक्टर उछला और 5 वर्षीय आयुष रोटावेटर की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मासूम का शरीर टुकड़ों में बंटा, गांव में मचा कोहराम

ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर आयुष का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. साथ मौजूद दूसरे बच्चे ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.

पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त, चालक पर केस दर्ज

सूचना मिलते ही दुर्गागंज पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई. थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर पर बच्चों को बैठाना हादसे की मुख्य वजह बनी.

पांच बहनों का इकलौता भाई था आयुष

आयुष अपने माता-पिता दिनेश कुमार गौतम और उनकी पांच बेटियों का इकलौता बेटा था. बेटे के जन्म के लिए परिवार ने कई मनौतियां मानी थीं. बहनें भाई को राखी बांधने के सपने संजोए बैठी थीं, लेकिन अब उस कलाई पर राखी नहीं बंध पाएगी. भाई की मौत के बाद बहनें बार-बार बेसुध हो रही थीं.

गांव में पसरा मातम, मौके पर पहुंचे एएसपी

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया. हरदुआ गांव में मातम का माहौल है, हर आंख नम है और हर दिल दर्द में डूबा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version