बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस इटावा खाई में गिरी, 2 की मौत, 50 घायल

Bihar To Delhi Bus Accident: बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खाई में गिर गई. हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए. सभी को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य तेज़ी से हुआ.

By Abhishek Singh | June 27, 2025 1:52 PM
an image

Bihar To Delhi Bus Accident: बुधवार की रात बिहार के मधुबनी जिले से एक निजी डबल डेकर बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. इसमें करीब 70 सवारी थीं, जो मजदूरी, काम या इलाज के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे. बस का रास्ता आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर तय था. यह यात्रा, जो आमतौर पर आरामदायक मानी जाती है, एक खौफनाक हादसे में तब्दील हो गई जब बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

तड़के चार बजे मचा हाहाकार

गुरुवार सुबह लगभग चार बजे जैसे ही बस एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 103 पर पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया. तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खोने से बस सीधे नीचे खाई में जा गिरी. हादसा इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए और सवार यात्रियों की चीख-पुकार चारों ओर गूंज उठी. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत एजेंसियों को सूचना दी.

52 घायल, दो की मौत की पुष्टि

हादसे में 52 यात्री घायल हुए. यूपीडा और थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक-एक कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में सहीना (20) नेपाल निवासी और मनोज कुमार (59) दरभंगा बिहार निवासी शामिल हैं. अन्य घायलों का इलाज जारी है, कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

लापरवाही या तकनीकी खराबी? जांच जारी

प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो चालक को झपकी आ गई थी या बस में किसी तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों के बयान के आधार पर कारणों की तहकीकात जारी है.

प्रशासन सतर्क, घायलों की हालत पर नजर

जिला प्रशासन और यूपीडा की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की विशेष टीम घायलों का इलाज कर रही है. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी जाए और जरूरतमंदों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. जिलाधिकारी और एसएसपी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version