UP NEWS : भाजपा नेता ने एसपी सिटी से कहा- बुद्धि खराब हो गई है तुम्हारी, आइपीएस से बदसलूकी का वीडियो वायरल

थाना को घेरे खड़े भाजपा नेताओं और पुलिस के अधिकारियों के बीच बहस हो गयी. कुलदीप सिंह गुनावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में थाना का घेराव खत्म करने का अनुरोध किया तो भाजपा दलित मोर्चा के पदाधिकारी राकेश सहाय ने उन पर पक्षपात का आरोप लगा दिया.

By अनुज शर्मा | March 20, 2023 7:03 PM
an image

अलीगढ़ . भाजपा के एक नेता ने आइपीएस अधिकारी के साथ अभद्रता कर दी है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीजेपी एससी मोर्चा के नेता राकेश सहाय अलीगढ़ के सिटी एसपी कुलदीप सिंह गुनावत को ” …क्या बात कर रहे हो…? …किसी मामले में आप डिसीजन नहीं ले पाते.? …तमीज से बात कर लो…? ऊंगली ऊपर करके बात मत करो. तुम्हारी बुद्धि खराब हो गई है.” आदि बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं. कुलदीप सिंह गुनावत आईपीएस अधिकारी हैं. मामला देहली गेट थाना का है. इस दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे. मामला रविवार का है.

अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र में रविवार को कब्रिस्तान पर बाउंड्री निर्माण के दौरान विवाद हो गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौके पर पहुंचे थे. सिटी एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी फोर्स के साथ वहां मौजूद थे. थाना को घेरे खड़े भाजपा नेताओं और पुलिस के अधिकारियों के बीच बहस हो गयी. कुलदीप सिंह गुनावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में थाना का घेराव खत्म करने का अनुरोध किया तो भाजपा दलित मोर्चा के पदाधिकारी राकेश सहाय ने उन पर पक्षपात का आरोप लगा दिया. देखते- देखते एसपी सिटी और भाजपा नेता में तू -तू मैं- मैं होने लगी.

यह विवाद सोशल मीडिया पर 51 सेकंड के वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राकेश सहाय पर कार्रवाई कर दी है. हालांकि कार्रवाई का आधार कोई पुराना मामले को बनाया है. एक अन्य प्रकरण को लेकर थाना महुआ खेड़ा में राकेश सहाय के खिलाफ धारा 420,406,504,506 में केस दर्ज किया गया है.इसके साथ ही CRPC 107/116 में भी अभियोग दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version