UP लोकसभा फतह करने को बसपा हर बूथ के लिए तैयार कर रही पांच यूथ, जानें बीएसपी का स्पेशल प्लान

यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ 12.5 फीसद वोट मिले थे. इससे साफ जाहिर है कि करीब 9.5 फीसद एससी वोट भाजपा- सपा के साथ चला गया था. इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर स्पेशल प्लान तैयार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 10:20 PM
feature

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हर बूथ पर पांच युथ तैयार कर रही है. बरेली में बीएसपी ने लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर स्पेशल प्लान तैयार कर रही है. यूपी में एससी वोट करीब 22 फीसद हैं. लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ 12.5 फीसद वोट मिले थे. इससे साफ जाहिर है कि करीब 9.5 फीसद एससी वोट भाजपा- सपा के साथ चला गया था. इसे देखते हुए अब बसपा ने लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर स्पेशल प्लान तैयार किया है. अब हर बूथ पर पांच यूथ (युवाओं) को लगाया जाएगा. जिससे बूथ को जीता सके. बसपा का प्लान है कि अगर बूथ जीत गया तो चुनाव जीता जा सकेगा.

युवाओं को दिया जाएगा कैडर

बसपा नेता ने बताया कि 11 वर्ष से हम सत्ता से बाहर हैं. इस समय जिसकी उम्र 20-30 साल है. उसने बसपा का कैडर नहीं लिया. कैडर देने का मतलब होता कि जो एससी, एसटी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, सवर्ण समाज के मानवतावादी गरीब कमजोर लोग हैं. उनको इस बात का एहसास कराना है कि आज उनको जो सुख सुविधाएं मिल रही हैं, जो अधिकार हासिल कर सकते हैं. वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की वजह से मिल रही हैं. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभी समाज के हित के लिए संविधान में जो अधिकार दिए हैं. उनको ही युवाओं को समझाया जाएगा. इसके साथ ही युवाओं को वर्तमान सरकार के संविधान से किए जा रहे खिलवाड़ के बारे में बताएंगे.

Also Read: UP में बुद्ध सर्किट समेत सभी प्रमुख पर्यटन केंद्र को मिलेगी लोकल लेवल गाइड सुविधा, जानें सरकार की प्लानिंग
50 फीसद युवाओं को टिकट

गरीब कमजोर बेरोजगार को रोजगार देने का वादा खत्म किया जा रहा है. युवाओं को उनके अधिकार समझाएं जाएंगे. बसपा ने 50 फीसद युवाओं को टिकट देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही संगठन में भी हिस्सेदारी दी जाएगी. बसपा के लोकसभा में 10 सांसद हैं. मगर, राज्यसभा में संख्या जीरो हो गई है. यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा को सिर्फ एक सीट मिली है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने गांव में जाकर युवाओं के साथ ही लोगों को बसपा की नीतियों से वाकिफ कराने के निर्देश दिए हैं. बरेली मंडल में लगातार गांव में बसपाई डेरा डाल रहे हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version