केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक, हिंदी के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर

केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की ओर से प्रयागराज में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि फाइलों में नोटिंग एवं मूल पत्राचार पूरी तरह हिन्दी में किया जाए साथ ही परियोजनाओं का अधिकांश काम हिंदी में करने के लिए सभी को प्रोत्‍साहित किया जाए.

By Pritish Sahay | July 22, 2024 7:04 PM
an image

Central Railway Electrification Organization: केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की ओर से प्रयागराज में महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा की अध्‍यक्षता में सोमवार (22 जुलाई)को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्‍यालय परियोजनाएं सहित धारा- 3 का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी भी ऑफिस को छूट नहीं है इसका अनुपालन हर हाल में सौ फीसदी किया जाना है. महाप्रबंधक ने कहा कि फाइलों में नोटिंग एवं मूल पत्राचार पूरी तरह हिन्दी में किया जाए साथ ही परियोजनाओं परियोजनाओं का अधिकांश काम हिंदी में करने के लिए सभी को प्रोत्‍साहित किया जाए.

महाप्रबंधक ने बैठक में कहा कि अधिकांश काम हिन्दी में हो इसके लिए मुख्‍यालय सहित परियोजनाओं में संगोष्ठी, कार्यशाला, हिंदी प्रतियोगिताओं आदि का समय-समय में आयोजन हो जिससे वहां के अधिकारी और कर्मचारी प्रोत्साहित हों. ताकी हिंदी के निर्धारित लक्ष्‍यों को हासिल किया जा सके. महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्डकी ओर से जारी राजभाषा कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में किए गए उत्‍कृष्‍ट और सराहनीय कार्य के लिए संजय सिंह नेगी, मुख्‍य बिजली इंजीनियर को रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी.

इससे पहले मुख्‍य राजभाषा अधिकारी श्री एसएस नेगी ने महाप्रबंधक सहित सभी उपस्थित अधिकारियों एवं मुख्‍य परियोजना निदेशकों का स्‍वागत करते हुए कहा कि हमारे संगठन में राजभाषा का काफी इस्तेमाल हो रहा है . उन्होंने कहा कि यहां अधिकतर काम अब हिंदी में ही हो रहा है, फिर भी इसमे सुधार की हमेशा गुंजाइश बनी रहती है. उ्होंने कहा कि कंप्यूटर, ई-मेल और वेबसाइट में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग बढ़ाने की जरूरत है. इसके साथ-साथ मूल रूप से हिंदी में टिप्‍पणी लेखन और पत्राचार को भी बढ़ाने की जरूरत है.

बैठक में मुख्‍यालय के विभागाध्‍यक्ष यतेन्‍द्र कुमार, मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी आरएन सिंह, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर उपेन्‍द्र कुमार, मुख्‍य बिजली इंजीनियर (कार्य) एवं परियोजनाओं के मुख्‍य परियोजना निदेशक तथा उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं कोर मुख्‍यालय के सभी विभागों के संपर्क अधिकारी (राजभाषा ) शामिल हुए .बैठक का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी कल्‍याण सिंह ने किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version