मां ने ही बुझा दिए मासूम अरहान और अनाया के सांसों के चिराग, जहर से की हत्या, पोस्टमार्टम भी नहीं खोल सका राज

Children Poisoned By Mother: मुजफ्फरनगर के रुड़कली गांव में मां मुस्कान ने अपने ही दो मासूम बच्चों को ज़हर देकर मार डाला. पहले सोने के दौरान बच्चों की मौत की कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस पूछताछ में सच सामने आया. मोबाइल भी गायब मिला. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

By Abhishek Singh | June 20, 2025 3:25 PM
an image

Children Poisoned By Mother: मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के रुड़कली तालाब अली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव निवासी वसीम की चार वर्षीय संतान अरहान और एक वर्षीय बेटी अनाया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया. पहले तो यह मासूमों की सामान्य मौत मानी जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया. अब इस मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है.

पुलिस पूछताछ में मां मुस्कान का बड़ा खुलासा

जांच में जुटी पुलिस जब मां मुस्कान से गहराई से पूछताछ करने लगी तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने खुद ही स्वीकार किया कि उसने दोनों बच्चों को ज़हर दे दिया था. यह सुनकर परिवार और गांव के लोग सन्न रह गए. पुलिस अब इस पूरे मामले को महिला की मानसिक स्थिति, पारिवारिक तनाव और अन्य कोणों से जोड़कर भी जांच कर रही है.

पहले सुनाई थी झूठी कहानी, दोपहर में बच्चों के अचेत होने का किया था दावा

मुस्कान ने प्रारंभिक बयान में कहा था कि वह दोपहर में अपने बच्चों के साथ सो रही थी. करीब 2:30 बजे पति वसीम का फोन आने पर उसकी नींद खुली और उसने देखा कि बच्चे अचेत हैं. मुस्कान ने यह बात वसीम को बताई, जिसके बाद वसीम के भाई डॉक्टर अकरम को सूचना दी गई. डॉ. अकरम छपार क्षेत्र से भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.

मामले में मुस्कान का मोबाइल बना रहस्य, पुलिस को नहीं सौंपा
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने मुस्कान से उसका मोबाइल मांगा, लेकिन मुस्कान ने कहा कि उसका फोन ‘यहीं कहीं था, अब नहीं मिल रहा.’ पुलिस ने जब नंबर लेकर कॉल की तो मोबाइल बंद मिला. इससे पुलिस को और शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि मोबाइल गुम हुआ है या जानबूझकर गायब किया गया है ताकि सबूत न मिल सके.

पति वसीम की यह थी दूसरी शादी, पहली पत्नी से तलाक के बाद की थी मुस्कान से शादी

इस दर्दनाक घटना में एक और अहम पहलू सामने आया है कि मृत बच्चों के पिता वसीम की यह दूसरी शादी थी. जानकारी के अनुसार, वसीम की पहली शादी ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा की युवती से हुई थी. करीब डेढ़ वर्ष बाद वह रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया. इसके बाद करीब पांच वर्ष पूर्व वसीम ने तेवड़ा की ही मुस्कान से दूसरी शादी की थी. दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे थे, जिनकी अब इस दुखद घटना में जान चली गई.

गांव में पसरा मातम, मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रुड़कली गांव में इस खबर से सनसनी फैल गई है. दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है. वहीं, गांव वालों और रिश्तेदारों ने बच्चों को जहर देने वाली मां मुस्कान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की हर पहलु से गंभीरता से जांच कर रही है.

पुलिस जुटी गहराई से जांच में, मानसिक हालत या कुछ और?
अब पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि मुस्कान ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. क्या उसके मानसिक स्वास्थ्य में कोई गड़बड़ी थी या वह किसी घरेलू तनाव से गुजर रही थी? क्या इसके पीछे कोई और बड़ा कारण है? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस जांच से ही सामने आएगा.

यह मामला न सिर्फ एक आपराधिक घटना है, बल्कि एक सामाजिक चेतावनी भी है कि कैसे अंदरूनी तनाव, असुरक्षा या मानसिक अस्थिरता इस हद तक किसी को ले जा सकती है कि वह अपने ही बच्चों की जान ले ले. पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version