UP News : अलीगढ़ में अनसूचित जाति सम्मेलन, मंत्री असीम अरूण ने किया यूपी की 80 सीट जीतनें का दावा

अलीगढ़ में गुरुवार को नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले कार्यक्रम हापुड़ में किया गया था. वही, अलीगढ़ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2023 9:05 PM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ में गुरुवार को नुमाइश मैदान में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले कार्यक्रम हापुड़ में किया गया था. वही, अलीगढ़ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में ब्रज प्रांत के डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने का आंकड़ा बताया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, महिला कल्याण बाल विकास सेवा, पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य भी भाग लेंगे.

अनुसूचित जाति का मिल रहा समर्थन

अलीगढ़ पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि पिछले दो चुनाव नगर निकाय और विधान सभा के इलेक्शन में अनुसूचित समाज का जो समर्थन मिला है. मुख्यमंत्री योगी जी उन्हें धन्यवाद देंगे. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि रिकॉर्ड तोड़ मतों से नगर निगम और विधानसभा चुनाव जीते हैं.

Also Read: अलीगढ़ में AMU छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अलग ‘ सेव एएमयू डे ‘ मनाया
यूपी की 80 लोकसभा सीट जीतेंगे

वही, आने वाले समय में सामाजिक भागीदारी और समानता बढ़ाने के लिए विकास की योजनाओं पर कैसे काम किया जाएं. इस पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रकाश डालेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में अनुसूचित वर्ग का 100% समर्थन चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश गांव – गांव लेकर जाएंगे और 2024 के चुनाव में सभी समाज का साथ मिलेगा. यूपी की 80 में से 80 लोकसभा सीट बड़े मार्जिन के साथ भाजपा जीतेगी. ब्रज प्रांत क्षेत्र में 61 विधानसभाएं हैं. संगठन की दृष्टि से देखे तो इसमें 19 जिले शामिल है. सभी जगहों से बड़ी संख्या में लोग सम्मेलन में आ रहे हैं.

सरकार कमजोर तबके को आगे बढ़ने का मौका दे रही है

असीम अरुण ने बताया कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण के लिए काम किया है. सबका साथ, सबका विकास नारा ही नहीं एक नीति के रूप में सरकारी योजनाओं में उतारा है. जिसका परिणाम है कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से लोग भाजपा से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि अनुसूचित समाज की राजनीतिक भागीदारी, सामाजिक बराबरी के लिए कार्य हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सामाजिक , आर्थिक विषमता को कम करने में लगी है. समाज के हाशिये पर जो कमजोर तबका है. उसे आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version