सिद्धार्थनगर में लोगों ने खुद हटाया अवैध मदरसा
सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ स्थित बगुलहवा इलाके में एक अवैध मदरसे को हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था. सोमवार को स्थानीय लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया.
यह भी पढ़ें- गौ तस्करों पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
यह भी पढ़ें- 14, 15, 16 मई को 25 से ज्यादा जिलों में Heat Wave की चेतावनी, IMD का येलो अलर्ट
श्रावस्ती में 5 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चिन्हित
श्रावस्ती जिले में विशेष जांच अभियान के दौरान पांच गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को चिन्हित किया गया. जमुनहा तहसील के रहमतूगांव में सरकारी जमीन पर बना एक मदरसा ध्वस्त कर दिया गया, जबकि निजी भूमि पर स्थित चार मदरसों को सील कर दिया गया.
महराजगंज और बलरामपुर में भी कार्रवाई
महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के तहत, नौतनवा तहसील के सिसवा उर्फ खोरिया गांव में एक अवैध मजार को हटाया गया. इसी तरह, बलरामपुर जिले के रतनवा गांव में वन विभाग की जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थल (मजार) को भी ध्वस्त कर दिया गया.
सीमा क्षेत्र में सख्ती के निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे, धार्मिक अथवा शैक्षणिक संस्थान अगर गैर मान्यता प्राप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘आम दो’ कहने पर गाली, फिर धारदार हथियार से हमला, इविवि छात्रों ने आरोपी के गिरफ्तारी की उठाई मांग