नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 जिलों में 171 मस्जिद-मजार और मदरसे ध्वस्त

CM Yogi: प्रशासन की विशेष मुहिम के तहत श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और बलरामपुर जिले में सार्वजनिक जमीन पर गैर कानूनी तरीके से बने ईदगाह, मजार और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया.

By Shashank Baranwal | May 13, 2025 9:38 AM
feature

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच बीते दिन सोमवार को भी प्रशासन की तरफ से अवैध कब्जों और बिना मान्यता के चल रहे मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. प्रशासन की इस विशेष मुहिम के तहत श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और बलरामपुर जिले में सार्वजनिक जमीन पर गैर कानूनी तरीके से बने ईदगाह, मजार और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया. राज्य सरकार के बयान के अनुसार, बहराइच जिले में एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया गया और अब तक जिले में कुल 171 अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है.

सिद्धार्थनगर में लोगों ने खुद हटाया अवैध मदरसा

सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ स्थित बगुलहवा इलाके में एक अवैध मदरसे को हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था. सोमवार को स्थानीय लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया.

यह भी पढ़ें- गौ तस्करों पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

यह भी पढ़ें- 14, 15, 16 मई को 25 से ज्यादा जिलों में Heat Wave की चेतावनी, IMD का येलो अलर्ट

श्रावस्ती में 5 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चिन्हित

श्रावस्ती जिले में विशेष जांच अभियान के दौरान पांच गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को चिन्हित किया गया. जमुनहा तहसील के रहमतूगांव में सरकारी जमीन पर बना एक मदरसा ध्वस्त कर दिया गया, जबकि निजी भूमि पर स्थित चार मदरसों को सील कर दिया गया.

महराजगंज और बलरामपुर में भी कार्रवाई

महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के 10 किलोमीटर दायरे में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के तहत, नौतनवा तहसील के सिसवा उर्फ खोरिया गांव में एक अवैध मजार को हटाया गया. इसी तरह, बलरामपुर जिले के रतनवा गांव में वन विभाग की जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थल (मजार) को भी ध्वस्त कर दिया गया.

सीमा क्षेत्र में सख्ती के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे, धार्मिक अथवा शैक्षणिक संस्थान अगर गैर मान्यता प्राप्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ‘आम दो’ कहने पर गाली, फिर धारदार हथियार से हमला, इविवि छात्रों ने आरोपी के गिरफ्तारी की उठाई मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version