‘ऐसी सजा दी जाएगी जो…’ जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा

CM Yogi: अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए मिसाल बनेगी. साथ ही, गिरोह से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

By Shashank Baranwal | July 8, 2025 1:45 PM
an image

CM Yogi: अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी, जो कि समाज के लिए एक उदाहरण बनेगा.

सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं.

ऐसी सजा जो बने समाज के लिए बनेगी नजीर

सीएम ने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. आरोपियों को कानून के मुताबिक, ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए नजीर बनेगी.

कोठी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई

सीएम योगी की यह बयान उस समय आया, जब बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही थी. दरअसल, प्रशासन मंगलवार को उतरौला में उसकी और उसके साथी की जमीन पर बुलडोजल चलाया गया. गौरतलब है कि शनिवार को छांगुर बाबा को ATS ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. उस पर 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग और लोगों को आर्थिक मदद का झांसा देकर धर्मांतरण करवाता था.

14 लोगों की तलाशी जारी

जांच में यह खुलासा हुआ है कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड था, जिसमें 18 सदस्य हैं. इसमें अभी तक छांगुर के साथ 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा, 14 लोगों की तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version