इन जिलों के स्कूलों पर लागू होगी योजना
यह प्रस्ताव यूपी के 8 जिलों में लागू होगी, जिसमें झांसी, महोबा, जालौन, ललितपुर, सोनभद्र ,बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर शामिल है. इस दौरान सरकार इन जिलों के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 6 हजार रुपए यात्रा भत्ता मुहैया कराएगी. यह राशि सीधे स्टूडेंट्स या उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगा.
इन छात्रों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश के इन 8 जिलों के राजकीय स्कूल 9वीं से 12वीं के वे स्टूडेंट्स, जो 5 किमी दूर साइकिल चलाकर स्कूल पढ़ने आते हैं, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी. ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार किया गए फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा. साथ ही ग्राम प्रधान और स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापन भी कराना होगा.
योजना की तैयारी पूरी
पीएम श्री योजना के तहत कुल 8 जिलों के 146 राजकीय स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें पढ़ रहे कुल 24 हजार स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा. इस योजना का मकसद स्टूडेंट्स रोजाना स्कूल आएं. शिक्षा विभाग का मानना है कि इस योजना से ड्रॉप आउट की समस्या और स्टूडेंट्स की उपस्थिति में सुधार आएगा. शिक्षा विभाग की तरफ से इस योजना की तैयारी पूरी कर ली गई है और यह योजना वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में ही लागू की जाएगी.