Dhirendra Shastri In Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री, त्रिवेणी में लगाई 5 डुबकी
Dhirendra Shastri In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. मंगलवार को बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी प्रयागराज पहुंचे.
By ArbindKumar Mishra | January 28, 2025 5:11 PM
Dhirendra Shastri In Mahakumbh: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर अपने शिष्यों के साथ पवित्र डुबकी लगाई. संगम में डुबकी लगाने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मैंने परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और हमारे सभी शिष्यों के साथ संगम में डुबकी लगाई. हमारे साथ करीब 40-50 विदेशी श्रद्धालुओं ने भी डुबकी लगाई.
धीरेंद्र शास्त्री ने लगाई पांच डुबकी
बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने त्रिवेणी में पांच डुबकी लगाई. उन्होंने बताया, “मेरी पहली डुबकी हिंदू राष्ट्र के लिए थी, दूसरी बागेश्वर धाम के लिए थी, तीसरी भारत में बागेश्वर धाम के अनुयायियों के लिए थी, चौथी हमारे सभी साधु-संतों की भलाई के लिए थी और पांचवीं उन सभी लोगों की लंबी उम्र के लिए थी जो हमारे धर्म और दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.”
#WATCH | Prayagraj, UP | Bageshwar Dham Chief Dhirendra Krishna Shastri says, "I took a dip in Sangam along with Parmarth Niketan Ashram Chief Swami Chidanand Saraswati and all our pupils. Nearly 40-50 foreign devotees also took a dip with us… My first dip was for Hindu… https://t.co/mIfyU4qYompic.twitter.com/VfCOs3pLIH
महाकुंभ भारत और विश्व के श्रद्धालुओं का संगम : स्वामी चिदानंद सरस्वती
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंचे परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “आज हम संगम का वास्तविक स्वरूप देख पा रहे हैं – भारत और विश्व के श्रद्धालुओं का संगम. यह शब्दों से परे है.”
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.