बाइक पर बैठाकर ले गया ‘दवा’ दिलवाने… फिर दोस्तों के साथ किया कत्ल
हत्या की पूरी प्लानिंग कौशल ने बेहद शातिर तरीके से की. वो अपनी मां को दवा दिलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर इटावा के बलरई क्षेत्र की ओर ले गया. रास्ते में उसने अपनी मां को कार में बैठाया और फिर अपने दो दोस्तों बॉबी और रजत के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से उन्हें बेरहमी से कुचल डाला। बाद में शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया.
सीसीटीवी फुटेज से खुला कत्ल का राज
29 जुलाई को खंडिया पुल के पास एक महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. जब सीसीटीवी खंगाले गए तो उसमें कौशल अपनी मां को बाइक पर ले जाता हुआ दिखा. पुलिस ने जब कौशल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया.
मां पर लगाया ‘परिवार का कलंक’ बनने का आरोप
पूछताछ में कौशल ने बताया कि मां की दूसरी शादी से समाज में बदनामी हुई और उसकी खुद की शादी नहीं हो पा रही थी. इसी वजह से वह अंदर ही अंदर मां से नफरत करने लगा. बदले की नीयत से उसने हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्तों को साथ मिला लिया.
तीन गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बाइक बरामद
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कौशल के साथ उसके दोनों साथी बॉबी और रजत को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से स्कॉर्पियो कार, होंडा शाइन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. तीनों के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 201(3)(5) में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.