अंबेडकरनगर से सीएम करेंगे योजना की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बड़ी योजना का शुभारंभ अंबेडकरनगर जनपद से करेंगे. अपने दौरे के दौरान वे किसानों के परिजनों को यह राहत राशि सौंपेंगे. इस मौके पर सीएम योगी द्वारा जनपद के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा. योजना के तहत सरकार किसानों के परिवारों को संकट की घड़ी में आर्थिक संबल देने की दिशा में कार्य कर रही है.
क्या है ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’?
इस योजना के तहत किसी किसान की खेत में या अन्य किसी कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाने या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में उनके परिजनों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र से जुड़े परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना से विशेषकर छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत मिलती है.
विकास कार्यों के लिए 1184 करोड़ की सौगात
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर जनपद में 194 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके लिए 1184 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह निवेश जिले के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
सीएम योगी का ट्वीट: “हजारों परिवारों को मिलेगा सहारा”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा -:
“‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के अंतर्गत, जनपद अंबेडकरनगर में हजारों परिवारों को संबल प्रदान करते हुए सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह सरकार की प्रतिबद्धता है कि किसान और उनका परिवार हर संकट में अकेला नहीं रहेगा.”