यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस,छह इंस्पेक्टर व 16 सब इंस्पेक्टरों का हुआ ट्रांसफर; खागा कोतवाल लाइनहाजिर
FATEHPUR NEWS: फतेहपुर जिला के तेज तर्रार एस पी अनूप सिंह ने फतेहपुर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए लगभग एक दर्जन से ज्यादा सब इंस्पेक्टर और आधे दर्जन इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया एवं फतेहपुर जिला में थानेदारों को हिदायत दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी करवाई करी जाएगी.
By Abhishek Singh | May 11, 2025 9:19 PM
FATEHPUR NEWS: फतेहपुर एसपी अनूप कुमार सिंह ने फतेहपुर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए छह निरीक्षकों व सोलह दारोगाओं को इधर से उधर किया है. जिसमें कौशांबी जिले से पुलिस लाइन आए राजकिशोर को बिंदकी कोतवाल का चार्ज दिया गया है. जबकि खागा कोतवाल इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा को फरियादियों की शिकायत पर लाइनहाजिर कर दिया गया. नारकोटिक्स सेल के प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह को खागा कोतवाल बना दिया गया है. निरीक्षक राजकिशोर इससे पहले राधानगर के थाना इंस्पेक्टर रह चुके हैं.
सुनील कुमार सिंह बने मीडिया सेल प्रभारी
पीआरओ आजाद तोमर ने जानकारी दी कि निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को मीडिया सेल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि कौशांबी से ट्रांसफर आए दुर्गेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस लाइन से डीसीआरबी के प्रभारी बनाए गए हैं. पुलिस लाइन से निरीक्षक जयशंकर तिवारी को नारकोटिक्स विभाग के सेल प्रभारी बनाया गया. पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर संगीता यादव को फतेहपुर शहर के लोधीगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है.
वहीं सब इंस्पेक्टर संजय परिहार को मझिलगांव चौकी प्रभारी खागा, राहुल कुमार को महिचा मंदिर चौकी प्रभारी खागा, सुमित देव पांडेय को चौकी प्रभारी शिवपुरी, रायसाहब यादव को प्रभारी चौकी अफोई सुल्तानपुर घोष, दिग्विजय सिंह को प्रभारी चौकी अमौली चांदपुर, आलोक तिवारी को लाइन्स से प्रभारी चौकी चंदापुर नरौली किशनपुर, अंकुश यादव को लाइन से प्रभारी चौकी जरौली असोथर, निकेत भारद्वाज को बिंदकी कस्बा चौकी प्रभारी, रोहित कुमार को प्रभारी चौकी खजुहा बिंदकी, राजेश कुमार सिंह को प्रभारी चौकी हसवा थरियांव बनाया गया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.