बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर लौटे पिता की सड़क हादसे में मौत
अयांश की मौत की सूचना पर उसके पिता विष्णु जायसवाल, जो उस वक्त शहर में काम कर रहे थे, बुरी तरह घबरा गए और बिना देर किए बाइक से तुरंत घर के लिए रवाना हो गए. रास्ते में माखी-रसूलाबाद मार्ग पर नहर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि विष्णु दूर तक फिसलते चले गए और सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े रहे. उन्हें भारी चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई. इस बीच आसपास से गुजरने वालों को भी हादसे की जानकारी नहीं हो सकी.
सड़क किनारे पड़ा मिला पिता, अस्पताल में हुई पुष्टि
विष्णु के पीछे आ रहे परिवार के अन्य सदस्य, जो बेटे अयांश की मौत की सूचना पाकर गांव लौट रहे थे, उन्हें सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में देखकर सन्न रह गए. तत्काल उन्हें स्थानीय मियागंज सीएचसी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद विष्णु को भी मृत घोषित कर दिया. इस तरह एक ही रात में मां की गोद सूनी हो गई और पत्नी का सुहाग उजड़ गया. गांव के लोग भी इस घटना को सुनकर स्तब्ध रह गए.
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे
घटना की जानकारी मिलने पर आसीवन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है, जिसने विष्णु की बाइक को टक्कर मारी थी. साथ ही, करंट हादसे को लेकर भी सुरक्षा पहलुओं की जांच की जा रही है कि आखिर घर में कटा तार खुले में क्यों पड़ा था.
एक ही दिन में मां ने खोए पति और बेटा, गांव में पसरा मातम
इस त्रासदी ने न सिर्फ एक परिवार को बल्कि पूरे रसूलाबाद कस्बे को गहरे सदमे में डाल दिया है. अयांश की मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक ओर बेटे की लाश घर में रखी थी, तो दूसरी ओर पति की मौत की खबर ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया. पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार बेहद साधारण और मेहनती था. विष्णु मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. गांव में हर किसी की आंखें नम हैं और लोग इस दोहरी मौत से अब तक उबर नहीं पाए हैं. हर घर में इसी घटना की चर्चा हो रही है.