Congress Maarpeet: प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, खूब चले लात घूंसे

Congress Maarpeet: प्रयागराज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लड़ाई ऐसी छिड़ी की जमकर मारपीट हो गई. खूब लात घूंसे चले. बताया जा रहा है कि नारेबाजी को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

By Pritish Sahay | September 30, 2024 12:59 AM
an image

Congress Maarpeet: प्रयागराज का फूलपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अचानक अखाड़ा बन गया. कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते लात घूंसे चलने लगे. जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि नारेबाजी को लेकर कार्यकर्ताओं में आपस में मारपीट हुई. बता दें, प्रयागराज के फूलपुर में कांग्रेस ने संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई.

मारपीट को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया यह बयान
कांग्रेस नेता अंशुमान मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट को लेकर कहा है कि कार्यक्रम में कुर्सी पर बैठने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इलाहाबाद सीट से कांग्रेस का सांसद चुने जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हो गए हैं. संविधान सम्मान सम्मेलन में मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर कहा कि कार्यकर्ताओं के आगे आने की होड़ में यह घटना घटी और कोई विशेष बात नहीं है.

सम्मेलन में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल
बता दें, उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से एक सीट फूलपुर विधानसभा भी है. हालांकि निर्वाचन आयोग ने उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. इस बीच कांग्रेस की ओर से संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय भी मौजूद थे.

कार्यकर्ताओं को शांत करने में लगे रहे नेता
विवाद होने के बाद कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंच से ही मारपीट कर रहे कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील करते रहे. हालांकि उनकी बातों पर गुस्साए कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं हुआ. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. सम्मेलन में जमकर बवाल हुआ.

Also Read: Hezbollah Chief Death: हसन नसरल्लाह की मौत का लेबनान से ज्यादा कश्मीर में मातम, महबूबा मुफ्ती ने रोका प्रचार, हर जगह इजराइल का विरोध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version